scriptरूमाल सुंघाकर बच्चे को अगबा करने की कोशिश, फिर यूं बच गई जान | school student kidnapping attempt in gwalior accused arrested | Patrika News
ग्वालियर

रूमाल सुंघाकर बच्चे को अगबा करने की कोशिश, फिर यूं बच गई जान

school student kidnapping attempt in gwalior accused arrested: हालांकि बदमाश का साथी भागने में सफल हो गया। कुछ देर बाद पुलिस भी आ गई। पब्लिक ने उस बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

ग्वालियरSep 15, 2019 / 12:25 pm

Gaurav Sen

school student kidnapping attempt in gwalior accused arrested

school student kidnapping attempt in gwalior accused arrested

ग्वालियर. सेन्टपॉल स्कूल के बाहर खड़े होकर ऑटो का इंतजार कर रहे दसवीं कक्षा के छात्र के साथ अपहरण का प्रयास हुआ। बदमाश छात्र का अपहरण कर ले जा रहे था तभी छात्र ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पब्लिक बदमाश की तरफ दौड़ी तो उसने दौड़ लगा दी, तभी एक ऑटो वाले ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। हालांकि बदमाश का साथी भागने में सफल हो गया। कुछ देर बाद पुलिस भी आ गई। पब्लिक ने उस बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक कांच मिल निवासी प्रदीप सिंह तोमर के बेटे अनिरुद्ध तोमर के अपहरण का प्रयास हुआ। प्रदीप मालनपुर स्थित सूर्या कंपनी में कार्यरत है। बेटा अनिरुद्ध सेन्टपॉल स्कूल में दसवी कक्षा में है। इन दिनों उसकी परीक्षा चल रही है। स्कूल ऑटो से आता-जाता है। सुबह 7 बजे घर से स्कूल पहुंचा। पेपर खत्म होने पर करीब 10.30 बजे स्कूल के बाहर ऑटो का इंतजार कर रहा था, तभी बदमाश आया और उसे डराने लगा। वह दूर जाकर खड़ा हो गया। फिर बदमाश उसके पास आया और हाथ पकडकऱ ले जाने लगा। उसने झटका दिया तो हाथ छूट गया। बदमाश ने जेब से रुमाल निकाला और उसकी नाक पर रखकर सुंघाया फिर हाथ पकडकऱ ले जाने लगा, तभी अनिरुद्ध चिल्ला पड़ा।

VIDEO: सास ने पुलिस से कहा बहू चलाती है सैक्स रैकेट, पुलिस ने अन्य पुरूष के साथ इस हालत में दबोचा

चीख सुनकर वहा लोग मौजूद उसकी तरफ दौड़े। बदमाश को लगा कि वह फंस गया तो अनिरूद्ध का हाथ छोडकऱ भागा तभी ऑटो चालक भी आ गया। उसे माजरा पता चला तो पीछा कर बदमाश को दबोच लिया। पहले तो जमकर पब्लिक ने उसकी ठुकाई लगाई। फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया बदमाश सारिका नगर दर्पण कॉलोनी का विकास अहिरवार है। उसका साथी जो भाग गया उसका नाम अमन बता रहा है।

यह भी पढ़ें

चांदी के कड़े नहीं उतरे को काट दिए महिला के पैर, ग्वालियर में हुई दो नृशंस हत्याएं



वारदात पर आरोपी ने साधी चुप्पी
विकास को थाने लाकर उसके घर का पता पूछा तो कभी महलगांव तो कभी बड़ागांव बताकर पुलिस को बरगलाता रहा। जब कड़ाई की तो सही पता बताया। यही नहंीं साथी अमन के बारे में पूछा तो बोला कि उसका घर नहीं जानता। तीसरे दोस्त का नाम लेकर कहा उसे अमन का घर मालूम है। पुलिस तीसरे दोस्त के घर पहुंची तो मिला नही। वहीं वह छात्र का अपहरण क्यों कर रहा था, इस पर बदमाश ने चुप्पी साध ली है। माना जा रहा है कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे।

दहशत में छात्र, कोचिंग भी नहीं गया
इस घटना से छात्र अनिरुद्ध काफी दहशत में है। उसके माता-पिता उसे दिलासा दे रहे हैं, लेकिन बदमाश का खौफ उसे परेशान किए हुए है। इसी दहशत के कारण वह कोचिंग भी नहीं गया।

छात्र की सजगता से बची बड़ी घटना
छात्र की सजगता के कारण एक बड़ी घटना होने से बच गई। अनिरुद्ध बदमाश को देखकर डरा नहीं बल्कि हिम्मत करके वह चिल्ला पड़ा। इसी वजह से पब्लिक की नजर पड़ गई और बदमाश को दबोच लिया।

बदमाशों को सबक सिखाना जरूरी है
मेरा भतीजा अनिरूद्ध स्कूल के बाहर ऑटो का इंतजार कर रहा था, तभी बदमाश ने उसे रुमाल मे डालकर कुछ सुंघा दिया। फिर उसका हाथ पकडकऱ अपने साथ लेकर जाने लगा। अनिरूद्ध चिल्ला पड़ा तो वह भागा। तभी पब्लिक ने उसे पकड़ लिया। मैने थाने जाकर बदमाश पर मामला दर्ज करा दिया है। ऐसे बदमाशों को सबक सिखाना चाहिए।
जैसा कि अनिरूद्ध के चाचा विनोद सिंह तोमर ने पत्रिका को बताया

नशे का आदी है आरोपी
आरोपी विकास रूमाल में सुलोचन डालकर नशा करता है। वह नशे का आदी हो चुका है। उस पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। उसके साथी को तलाश किया जा रहा है।
अमित भदौरिया, टीआइ मुरार थाना

Home / Gwalior / रूमाल सुंघाकर बच्चे को अगबा करने की कोशिश, फिर यूं बच गई जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो