scriptस्वच्छचा पखवाड़े में सवर्णों ने दिखाए मंत्रियों को काले झण्डे, पुलिस ने किया गिरफ्तार | swaran samaj ka sc st acr ka virodh | Patrika News
ग्वालियर

स्वच्छचा पखवाड़े में सवर्णों ने दिखाए मंत्रियों को काले झण्डे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्वच्छचा पखवाड़े में सवर्णों ने दिखाए मंत्रियों को काले झण्डे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियरSep 15, 2018 / 02:59 pm

Gaurav Sen

sc st act ka virodh

स्वच्छचा पखवाड़े में सवर्णों ने दिखाए मंत्रियों को काले झण्डे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शनिवार को जिले में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई। इसके साथ ही पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा भी शुरू हुआ। मुख्य आयोजन मेला परिसर स्थित मंगल वाटिका में किया गया है। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, नगर प्रशासन मंत्री मायासिंह सहित अन्य सहित कई बीजेपी के नेता मौजूद रहे। इस दौरान एससीएसटी एक्ट का विरोध कर रहे सवर्ण समाज के लोगों ने मंत्रियों को काले झण्डे दिखाए और जमकर नारेबाजी की है। पुलिस ने तुरंत विरोध करने वालों को गिरफ्ताक कर पुलिस वाहन में बंद किया।
गिरफ्तार हुए लोगों में ऋषभ भदौरिया, अमित दुब के साथ लगभग 50 साथियों को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल ग्वालियर जेल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले निरीक्षण के करने मानसिंह चौराहे पर काले झंडे दिखाने की तैयारी की थी। लेकिन भीड़ इक_ी न होने से सवर्ण युवा लौट गए थे। वहीं उन्हें पता था स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत के दौरान नेताओं की भीड़ रहेगी। आज सुबह से ही सवर्णों इक_े हो रहे थे। फिर भी तोमर के डर से तमाम युवा आयोजन स्थल पर पहुंचे लेकिन झंडे दिखाने से बचकर दूर खड़े रहे। अब डीआरपी लाइन सवर्णों की भीड़ पहुंच रही है। अब गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करने की बन योजना बन रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत पर वीसी के जरिए संबोधित किया। भाषण सुनने के लिए मेला परिसर में एलईडी स्क्रीन लगाई है।
स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन शनिवार को मेला परिसर की मंगल वाटिका में आयोजन से पहले पहले बैजाताल पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, फूड जोन, जयेन्द्र गंज-पुराना हाईकोर्ट क्षेत्र में मायासिंह, ग्वालियर दुर्ग पर मंत्री जयभान सिंह पवैया, महाराज बाड़ा पर मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, मोहम्मद गौस के मकबरे पर महापौर विवेक शेजलवकर, जिला पंचायत अध्यक्ष मनीषा भुजबल यादव वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल, विधायक भारत सिंह हाट बाजार मुरार, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी रेलवे स्टेशन, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन जेएएच हॉस्पिटल परिसर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शांति शरण गौतम बस स्टैंड पर सफाई करने पहुंचने का कार्यक्रम है।

Home / Gwalior / स्वच्छचा पखवाड़े में सवर्णों ने दिखाए मंत्रियों को काले झण्डे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो