ग्वालियर

कोहरा छंटा, तापमान में हल्की बढ़ोतरी से मिली राहत, बच्चों ने की मस्ती

-न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 के ऊपर पहुंचा

less than 1 minute read
कोहरा छंटा, तापमान में हल्की बढ़ोतरी से मिली राहत, बच्चों ने की मस्ती

श्योपुर। साल की शुरुआत के साथ ही घटते तापमान में रविवार को कुछ हद तक बढ़ोतरी हुई। धूप में आई तेजी के साथ दिन का तापमान जहां बढ़कर 20 तक पहुंच गया, वहीं रात का तापमान न्यूनतम 4 डिग्री पर ठहरा रहा। सुबह साढ़े सात बजे ही शहर में धप दिखने लगी थी। दिन चढऩे के साथ ही धूप में भी तेजी आई और दोपहर के समय कुछ जगहों पर लोग सामान्य कपड़ों में नजर आए। शहर के बड़े पार्क के अलावा अन्य पार्कों में भी बच्चों, बुजुर्ग और महिलाओं का जमावड़ा लगा रहा।


पार्क में पहुंचे बच्चे
बीते पांच दिन से घरों में दुबके बच्चे भी रविवार को नगर पालिका के पार्क में नजर आए। बच्चों ने पूरे पार्क में दिन भर धमाचौकड़ी की। बच्चों के साथ बुजुर्ग और महिलाओं ने भी छुट्टी के दिन धूप का आनंद लिया। पार्क में शाम 4 बजे तक लोगों की भीड़ लगी रही।


सड़क पर बिकीं सिर्फ 20 जैकेट
सर्दी का असर कम होते देख आज गर्म कपड़ों की बिक्री पर भी असर पड़ता दिखा। बाजार की दुकानों पर भी ग्राहकों की आवक कम दिखी। जबकि अस्पताल के आसपास सड़क किनारे जैकेट आदि विक्रय करने वालों के पास भी ग्राहक नहीं पहुंचे। दुकानदारों का कहना था कि पूरे दिन में सिर्फ 20 जैकेट बिके हैं।

Published on:
08 Jan 2023 11:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर