scriptसावधान! जहां जहां कोरोना हुआ, वहां फैल रहा डेंगू | Wherever the corona spread, dengue was spreading there | Patrika News
ग्वालियर

सावधान! जहां जहां कोरोना हुआ, वहां फैल रहा डेंगू

डेंगू और कोविड में नजर आ रही समानता
 

ग्वालियरOct 19, 2021 / 05:10 pm

deepak deewan

dengue_new.png
ग्वालियर. मध्यप्रदेश में डेंगू का प्रकोप फैलता जा रहा है. खासतौर पर ग्वालियर में तो डेंगू का विस्फोट सा हो गया है. यहां पिछले 24 घंटे में 100 नए पॉजिटिव मिले हैं जोकि रिकॉर्ड संख्या है. इनमें ग्वालियर जिले से ही 69 मरीज हैं, बाकी के 31 मरीज अन्य जगहोें से हैं पर उनका इलाज ग्वालियर में ही चल रहा है.
सोमवार रात को स्वास्थ्य विभाग में उस समय हलचल बढ गई जब रिपोर्ट में डेंगू के रिकॉर्ड केस सामने आए. जानकारी के अनुसार ग्वालियर में कुल 214 सैंपल की जांच में 100 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई यानि इनमें डेंंगू पाया गया. इनमें से 69 मरीज शहर के ही. इनके साथ ही ग्वालियर में डेंगू पॉजिटिव की संख्या 805 हो गई है.
Wherever the corona spread, dengue was spreading there
IMAGE CREDIT: patrika

नए डेंगू मरीजों में अधिकांश युवा हैं. नए पाजिटिव में 38 मरीजों की उम्र 18 साल से कम है. गौरतलब है कि ग्वालियर में पिछले साल यानि सन 2020 में डेंगू के सिर्फ 16 केस सामने आए थे. रिकार्ड मरीज मिलने के बाद नगर निगम का स्वास्थ्य अमला भी सक्रिय हो गया. निगम ने 24 घंटे में 81 घरों में रखे 102 कंटेनर में लार्वा पाए जाने पर जुर्माना वसूला.

फिर बंद होंगे दफ्तर, सरकारी कामकाज होगा ठप

सबसे खास बात यह है कि डेंगू और कोरोना यानि कोविड 19 में एक समानता देखने को मिल रही है. शहर के जिन वार्डों में डेंगू के ज्यादा केस मिल रहे हैं, वहीं दूसरी लहर में कोरोना के भी सबसे ज्यादा केस मिले थे. इनमें वार्ड-18 और 19 के डीडी नगर, आदित्यपुरम, शताब्दीपुरम, कुंज विहार, वार्ड-29 के दर्पण कॉलोनी, गोविंदपुरी, वार्ड-65 के अजयपुर, वीरपुर, ढोकलपुर और वार्ड-55 के आमखो क्षेत्र शामिल हैं.

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84y4ki

Home / Gwalior / सावधान! जहां जहां कोरोना हुआ, वहां फैल रहा डेंगू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो