scriptफिर बंद होंगे दफ्तर, सरकारी कामकाज होगा ठप | Offices will be closed again, government work will come to a standstil | Patrika News

फिर बंद होंगे दफ्तर, सरकारी कामकाज होगा ठप

locationभोपालPublished: Oct 18, 2021 12:32:29 pm

Submitted by:

deepak deewan

सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे

Offices will be closed again, government work will come to a standstil

Offices will be closed again, government work will come to a standstil

भोपाल. मध्यप्रदेश के सरकारी अधिकारियों—कर्मचारियों की बल्ले—बल्ले है. प्रदेश में एक बार फिर सरकारी दफ्तर कई दिनों के लिए बंद होंगे. सोमवार को सरकारी कार्यालय तीन दिनों के अवकाश के बाद खुले थे लेकिन अब दोबारा 2 दिनों की छुट्‌टी हो रही है जिसकी वजह से दफ्तर बंद रहेंगे.
प्रदेश में सोमवार को 3 दिन की छुट्‌टी के बाद सरकारी कामकाज प्रारंभ हुआ था. 15 अक्टूबर को दशहरा अवकाश था जबकि 16 अक्टूबर को शनिवार और 17 अक्टूबर को रविवार होने से सरकारी ऑफिस बंद रहे थे. तीन दिनों की इस अवधि में सतपुड़ा, विंध्यालय, वल्लभ भवन, कलेक्टोरेट, एसडीएम-तहसील कार्यालय, नगरनिकायों सहित सभी सरकारी ऑफिस बंद थे.
strike_in_banks_.jpg

सोमवार यानि 18 अक्टूबर के बाद दोबारा यही स्थिति बन रही है. 19 और 20 अक्टूबर को छुट्‌टी होने से सरकारी कार्यालय फिर दो दिनों के लिए बंद हो जाएंगे. इसलिए नगर निगम, कलेक्टोरेट आदि के कोई जरूरी काम हों तो इन्हें सोमवार को निपटा लेना बेहतर होगा.

एक और कुल्लू मनाली! घने जंगल, पहाड़ और झरनों की खूबसूरती देखना हो तो आइए यहां

आधिकारिक सूचना के अनुसार सरकारी ऑफिसों में अगले दो दिन की छुट्‌टी रहेगी. 19 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी और 20 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती होने से ऑफिस बंद रहेंगे जिससे सरकारी कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा. दो दिनों के बाद गुरुवार यानि 21 अक्टूबर को सरकारी दफ्तर खुलेंगे.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो