ग्वालियर

पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है, आप सभी की भी जिम्मेदारी है कि सजग रहें: आलोक

-पुलिस कंट्रोलरूम में अपराध नियंत्रण पर हुई कार्यशाला

2 min read
पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है, आप सभी की भी जिम्मेदारी है कि सजग रहें: आलोक

श्योपुर। अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस अपने स्तर और तरीके से काम करती है/कर रही है। आम जन की सुरक्षा का जिम्मा भी हमारा है। हम और हमारे जवान लगातार चौकसी करते हैं। इसके बावजूद अपराधिक गतिविधियों पर अगर पूरी तरह से नियंत्रण पाना है तो आप सभी को भी सहयोगी की भूमिका में हमारा साथ देना होगा। ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस यह नजर रखिये कि आपके आसपास कोई संदेही तो नहीं है। मौहल्लों में घूमकर फेरी लगाने वाले नये लोगों की टोकाटाकी जरूर करें। अगर कुछ संदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। जिन व्यापारियों की गद्दी या काउंटर पर नगद लेन-देन होता है, वहां की आवाजाही पर भी ध्यान रखें। यह समझाइश पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने अपराध नियंत्रण पर हुई कार्यशाला में मौजूद आमजन और व्यवसाइयों को दी। उन्होंने सभी से शहर की सुरक्षा के लिए सजगता के साथ सहयोगी की भूमिका का निर्वहन करने के लिए भी कहा।


अपराध पूर्व अपराध पर नियंत्रण के लिए आम जन का सहयोग विषय पर शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यशाला हुई। कार्यशाला में एसपी के अलावा एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना, कोतवाली थाना प्रभारी सतीश दुबे, बड़ौदा थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार, आवदा थाना प्रभारी नरेन्द्र राजपूत, कराहल थाना प्रभारी सोहनपाल सिंह तोमर के अलावा शहर के ओमप्रकाश शर्मा, गजेन्द्र जैन, जुगल बंसल, जयङ्क्षसह जादौन, शंभूदयाल गर्ग, गजेन्द्र वर्मा सहित अन्य व्यवसाई मौजूद थे।


बताए सहयोग के तरीके
-अपने आसपास के रहवासियों को जागरूक करने के साथ ही अनजान लोगों की आवाजाही होने पर पुलिस को सूचित कर सकते हैं।
-जिन व्यवसाइयों के काउंटर पर नगद लेनदेन होता है, वहां अगर कोई बाहरी व्यक्ति अनावश्यक घूमता दिखे और गतिविधि संदिग्ध लगे तो तुरंत सूचित करें।
-पंचायत पर पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग से समन्वय करके सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाने मेंं सहयोग कर सकते हैं।
-गर्मियों में गांव-शहर की गलियों में घूमकर गन्ने का जूस या आइसक्रीम विक्रय करने वालों का नाम-पता लिखकर पुलिस को सूचना दें।
-दूसरे राज्यों या जिलों से फसल काटने के लिए आने वाले मजदूरों पर भी नजर रखें। ये भी कभी-कभी घटना के कारक हो सकते हैं।
-त्यौहारों के समय या मेलों में आने वाले लोग भी इलाके की रैकी कर सकते हैं।
-पारदी,मोंगिया,बावरिया एवं कालबेलिया आदि घुमक्कड़ ग्रुप के लोग भी गांवों में घूमते हैं, इन पर भी नजर रखें।
-नशा करने वाले लोग भी वारदात को अंजाम देते हैं, ऐसे व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देनी चाहिए।
-सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई ऐसी जानकारी पोस्ट न करें जिससे अपराधियों को आपके बारे में जानकारी हासिल हो।

Published on:
18 Mar 2023 10:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर