scriptहेल्थ और फूड सप्लिमेंट में युवा संवार रहे भविष्य, मशरूम का उत्पादन कर बना रहे प्रोडक्ट | Youth are grooming future in health and food supplement, products are | Patrika News
ग्वालियर

हेल्थ और फूड सप्लिमेंट में युवा संवार रहे भविष्य, मशरूम का उत्पादन कर बना रहे प्रोडक्ट

ग्वालियर की निशा और विकास ने तैयार किए मशरूम के 22 प्रोडक्ट्स

ग्वालियरJan 15, 2022 / 03:51 pm

Mahesh Gupta

हेल्थ और फूड सप्लिमेंट में युवा संवार रहे भविष्य, मशरूम का उत्पादन कर बना रहे प्रोडक्ट

हेल्थ और फूड सप्लिमेंट में युवा संवार रहे भविष्य, मशरूम का उत्पादन कर बना रहे प्रोडक्ट

ग्वालियर.

ग्वालियर की निशा और विकास ने तैयार किए मशरूम के 22 प्रोडक्ट्स

समय के साथ हेल्थ सप्लिमेंट और फूड सप्लिमेंट की डिमांड बढ़ी है। खासतौर से मशरूम से बने आयटम्स की मांग ज्यादा है। प्रदेश के युवा इसमें बहुत काम कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं ग्वालियर की निशा निरंजन, जिन्होंने अपने फ्रेंड विकास के साथ मिलकर मशरूम के उत्पादन का काम शुरू किया। आज वह 22 तरह के प्रोडक्ट तैयार कर रही हैं। उनके ये प्रोडक्ट देशभर में सप्लाई होते हैं। अब वे लो कॉस्ट मशरूम कल्टीवेशन यूनिट तैयार कर रहे हैं। उन्होंने अपने साथ युवा फॉर्मर को भी जोड़ा है। वे लोगों को अवेयर भी कर रहे हैं।

अब तैयार कर रहे लो कॉस्ट मशरूम कल्टीवेशन यूनिट
मशरूम की डिमांड को देखते हुए हमने ग्रेजुएशन के सेकंड ईयर से ही स्टार्टअप शुरू कर दिया। यूनिट हमने आइटीएम यूनिवर्सिटी में लगाई। यहीं से हमने बीएएससी एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन किया और अब मास्टर डिगी ले रहे हैं। शुरुआत हमने मशरूम उगाने से की थी। अब हम उस मशरूम से 22 प्रकार के अलग-अलग प्रोडक्ट तैयार करा रहे हैं। इनमें मशरूम कुकीज, मशरूम चॉकलेट भी शामिल हैं। हमारे ये सप्लिमेंट कोविड में काफी पसंद किए गए। हमने हेल्थ सेक्शन के 7 और फूड सेक्शन के 15 प्रोडक्ट बनाए। हमारे इन प्रोडक्ट को स्मार्ट सिटी ने भी सराहा। इस समय हम लो कॉस्ट मशरूम कल्टीवेशन यूनिट पर काम कर रहे हैं, जिसके माध्यम से कच्चे घर पर मशरूम कल्टीवेट यूनिट तैयार कर सकते हैं। देशभर में हमारी 55 लोगों की टीम काम कर रही है। इसमें कई युवा किसान भी शामिल हैं। इंडिया में हम कई जगह मैन्युफैक्चरिंग कर रहे हैं।
निशा निरंजन एवं विकास पटैया, फाउंडर, वीएन ऑर्गेनिक ग्वालियर

फूड सप्लिमेंट हेल्दी होते हैं। ये पूरी तरह नेचुरल होते हैं। फूड सप्लिमेंट के साइड इफेक्ट नहीं होते। बॉडी की रिक्वायरमेंट के अनुसार दिए जाते हैं। हर आयु वर्ग के लोग इन्हें ले सकते हैं। सबसे ज्यादा बच्चे और कमजोर इम्यून सिस्टम वालों को लेना चाहिए। बेनिफिट्स लंबे समय तक दिखाई देते हैं। फूड सप्लिमेंट इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ ही शरीर की संरचना को नए सिरे से बनाए रखने में मदद भी करते हैं। फूड सप्लिमेंट के क्षेत्र में काम करने वालों का कॅरियर कभी डाउन नहीं होता है। पार्ट टाइम में किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुडकर पैसा कमाया जा सकता है। वो महिलाएं जो बोलने और एक्टिव होती हैं, उनके लिए इसमें सुनहरा अवसर है। सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसमें कोई टाइम बाउंडेशन नहीं होती, अपना काम कभी भी कर सकते हैं। फूड सप्लिमेंट सेलिंग में एक सफल हेल्थ एडवाइजर बना जा सकता है। परिवार को साथ लेकर भी काम किया जा सकता है।
शारदा कोष्टा, फूड सप्लीमेंट हेल्थ एडवाइजर, जबलपुर

Home / Gwalior / हेल्थ और फूड सप्लिमेंट में युवा संवार रहे भविष्य, मशरूम का उत्पादन कर बना रहे प्रोडक्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो