हेल्थ और फूड सप्लिमेंट में युवा संवार रहे भविष्य, मशरूम का उत्पादन कर बना रहे प्रोडक्ट
ग्वालियरPublished: Jan 15, 2022 03:51:42 pm
ग्वालियर की निशा और विकास ने तैयार किए मशरूम के 22 प्रोडक्ट्स


हेल्थ और फूड सप्लिमेंट में युवा संवार रहे भविष्य, मशरूम का उत्पादन कर बना रहे प्रोडक्ट
ग्वालियर. ग्वालियर की निशा और विकास ने तैयार किए मशरूम के 22 प्रोडक्ट्स समय के साथ हेल्थ सप्लिमेंट और फूड सप्लिमेंट की डिमांड बढ़ी है। खासतौर से मशरूम से बने आयटम्स की मांग ज्यादा है। प्रदेश के युवा इसमें बहुत काम कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं ग्वालियर की निशा निरंजन, जिन्होंने अपने फ्रेंड विकास के साथ मिलकर मशरूम के उत्पादन का काम शुरू किया। आज वह 22 तरह के प्रोडक्ट तैयार कर रही हैं। उनके ये प्रोडक्ट देशभर में सप्लाई होते हैं। अब वे लो कॉस्ट मशरूम कल्टीवेशन यूनिट तैयार कर रहे हैं। उन्होंने अपने साथ युवा फॉर्मर को भी जोड़ा है। वे लोगों को अवेयर भी कर रहे हैं।