scriptइंद्रगढ़ सरपंच पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार | Accused Arrested who attacked the Indargarh Sarpanch at sangari | Patrika News
हनुमानगढ़

इंद्रगढ़ सरपंच पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

हनुमानगढ़Apr 03, 2019 / 09:28 pm

Rajaender pal nikka

crime

इंद्रगढ़ सरपंच पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

-इन दिनों श्रीगंगानगर रीको क्षेत्र में रह रहा था। वहां मार्बल मिस्त्री का काम कर रहा था। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया

– अंतरराज्जीय थानों में 15 मामले हैं दर्ज
– स्थाई वारंटी व पंजाब का उद्घोषित अपराधी

संगरिया. बीकानेर संभाग में टॉप 10 अपराधियों की सूची में शुमार तथा ग्राम पंचायत इंद्रगढ़ के सरपंच पर जानलेवा हमला व मारपीट करने वाला आरोपी आखिरकार सवा दो साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। पुलिस ने उसे रीको क्षेत्र श्रीगंगानगर से बुधवार देर शाम गिरफ्तार किया। जिसे गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
-15 अपराधिक मामले दर्ज, पीओ व स्थाई वारंटी है आरोपी भोला

डीएसपी नरपतचंद व थाना प्रभारी विष्णुदत्त बिश्रोई ने खुलासा करते हुए पौने आठ बजे प्रेस वार्ता में बताया कि गांव इंद्रगढ़ निवासी भोला सिंह उर्फ भोला बाबा (51) पुत्र प्रीतम सिंह रामगढिय़ा के खिलाफ अंतरराज्जीय थानों पंजाब के मलोट, लंबी, अबोहर, राजस्थान के संगरिया, हनुमानगढ़ जंक्शन व श्रीकरणपुर में 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें मारपीट, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, लूट सहित अवैध हथियार रखने के कई संगीन मामले शामिल हैं। वह न्यायालय का स्थाई वारंटी व पंजाब का उद्घोषित अपराधी भी है।
इन दिनों श्रीगंगानगर रीको क्षेत्र में रह रहा था। वहां मार्बल मिस्त्री का काम कर रहा था। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया। भोला हनुमानगढ़ जंक्शन व श्रीकरणपुर में भी स्थाई वारंटी के रुप में वांछित है। उसे पकडऩे वाली टीम में थाना प्रभारी के नेतृत्व में एएसआइ राजूराम, कांस्टेबल दीनदयाल, लायक सिंह व रामधन शामिल थे।
-सरपंच पर किया था जानलेवा हमला

उसने 23 नवंबर 2016 को इंद्रगढ़ सरपंच गुरमेल सिंह सिद्धू पर अपने अन्य साथियों के साथ गांव जाते वक्त रास्ता रोक कर जानलेवा हमला किया था। वहीं एक दिन पूर्व गुरदत्त सिंह आदि से मारपीट की थी। जिसमें अन्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके लेकिन भोला गायब था।
जिसकी गिरफ्तारी की मांग लेकर पंचायत समिति की बैठकों में सरपंच यूनियन सदस्यों ने कई बार निंदा प्रस्ताव पारित किया था। 2016 में घटना के बाद से यह फरार था। कई बार पुलिस ने दबिश दी लेकिन चकमा देकर भाग गया था।

Home / Hanumangarh / इंद्रगढ़ सरपंच पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो