scriptनहरी पानी चोरी पर लगाम के लिए पर्याप्त जाब्ता दो, गल्र्स कॉलेज व जंक्शन अस्पताल को लेकर उच्चाधिकारियों बात | Enough to reinforce the water for theft of water, two high officials o | Patrika News
हनुमानगढ़

नहरी पानी चोरी पर लगाम के लिए पर्याप्त जाब्ता दो, गल्र्स कॉलेज व जंक्शन अस्पताल को लेकर उच्चाधिकारियों बात

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Feb 22, 2019 / 08:15 pm

adrish khan

hanumangarh jila prabhari mantrik ki baithak

नहरी पानी चोरी पर लगाम के लिए पर्याप्त जाब्ता दो, गल्र्स कॉलेज व जंक्शन अस्पताल को लेकर उच्चाधिकारियों बात

नहरी पानी चोरी पर लगाम के लिए पर्याप्त जाब्ता दो, गल्र्स कॉलेज व जंक्शन अस्पताल को लेकर उच्चाधिकारियों बात
– जिला प्रभारी व शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
– बोले न्यू हाऊसिंग बोर्ड के फ्लैट्स और मकानों के रेट रिवाइज किए जाएं रिवाइज
हनुमानगढ़. जिला प्रभारी मंत्री व शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा तीन दिवसीय जिले के दौरै पर शुक्रवार को यहां पहुंचे। सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में डोटासरा ने नोहर-भादरा में नहरी सिंचाई पानी चोरी रोकने को लेकर पूरा पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवाने, हाऊसिंग बोर्ड की नई बसी कॉलोनी में फ्लैट और मकानों के रेट रिवाइज करने व हाउसिंग बोर्ड के नजदीक स्थित हड्डारोड़ी को अन्य जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिया। इस दौरान हनुमानगढ़ विधायक विनोद कुमार ने स्पिनिंग मिल पुन: शुरू करवाने, गल्र्स कॉलेज खोलने, जंक्शन में अस्पताल खोलने समेत कई मुद्दे उठाए। जिला प्रभारी मंत्री ने उनके जल्द निस्तारण का आश्वासन देते हुए संबंधित उच्चाधिकारियों से बैठक के दौरान ही बात की।
संगरिया के मीरा कन्या कॉलेज के सरकारीकरण और अंडरपास बनाने का मुद्दा बैठक में उठा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष केसी बिश्नोई ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार के समय संगरिया के मीरा कॉलेज का सरकारीकरण किया गया था। इसे पिछली सरकार ने रद्द कर दिया। इसी प्रकार दो अंडरपास भी पूर्व में कांग्रेस सरकार ने मंजूर किए थे, जो पिछली सरकार ने नहीं बनाए। लिहाजा मीरा कॉलेज के सरकारीकरण करने और संगरिया में दो अंडरपास बनाने की समस्या का जल्द निस्तारण कराया जाए। जिला प्रभारी मंत्री ने दोनों ही मुद्दों पर जल्द कार्रवाई की बात कही।
बैठक में प्रधान जयदेव भिड़ासरा, पूर्व विधायक सूरतगढ़ गंगाजल मील, कृषि उपज मंडी चेयरमैन रामेश्वर चांवरिया, एडीएम प्रभातीलाल जाट, सीईओ नवनीत कुमार, डीआईजी स्टांप भवानी सिंह, एसडीएम सुरेन्द्र पुरोहित, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, जिला रसद अधिकारी उम्मेद सिंह, जिला आबकारी अधिकारी सहदेव सिंह रतनू, पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अरूण चमडिय़ा, सीडीईओ इजहार खान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Home / Hanumangarh / नहरी पानी चोरी पर लगाम के लिए पर्याप्त जाब्ता दो, गल्र्स कॉलेज व जंक्शन अस्पताल को लेकर उच्चाधिकारियों बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो