scriptफायर कर बदमाशों ने रोकी गाड़ी, मारपीट के बाद नगदी और चैन लूटी, जान से मारने का किया प्रयास | Firing And Loot In Hanumangarh : Assault And Loot | Patrika News
हनुमानगढ़

फायर कर बदमाशों ने रोकी गाड़ी, मारपीट के बाद नगदी और चैन लूटी, जान से मारने का किया प्रयास

पिस्तौल से फायरिंग के बाद आधा दर्जन लोगों ने गाड़ी रोककर दो जनों से मारपीट की। उन्होंने पीड़ितों को जान से मारने की कोशिश करते हुए नकदी छीन ( Loot In Hanumangarh ) ली। बाद में वे उन्हें मरा समझ छोड़कर चले गए। पुलिस थाने ( Hanumangarh Police ) मेें इस आशय का मामला दर्ज करवाया है। ( Hanumangarh Crime News )

हनुमानगढ़Feb 11, 2020 / 05:30 pm

abdul bari

संगरिया/हनुमानगढ़.
संगरिया में दो जनों को जान से मारने का प्रयास और लूट का मामला सामने आया है। पिस्तौल से फायरिंग के बाद आधा दर्जन लोगों ने गाड़ी रोककर दो जनों से मारपीट की। उन्होंने पीड़ितों को जान से मारने की कोशिश करते हुए नकदी छीन ( Loot In Hanumangarh ) ली। बाद में वे उन्हें मरा समझ छोड़कर चले गए। पीडि़त चिश्तियां पीएस हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी विनोद कुमार पुत्र गयारसीराम मेघवाल ने पुलिस थाने ( Hanumangarh Police ) मेें इस आशय का मामला दर्ज करवाया है।
यह है पूरा मामला ( Hanumangarh Crime News )


रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि पीड़ित रविवार शाम अपने दोस्त नवदीपसिंह के साथ एक शादी समारोह में संगरिया आया था। रात करीब साढे नौ बजे वापिस लौटते वक्त शेरगढ़-मानकसर गांव के बीच सामने से आई एक कार में सवार सुशील बलिहारा, डीसी चौधरी, धीरू बलिहारा समेत 3-4 अन्य लोगों ने उनकी गाड़ी रोक लिया। दो हवाई फायर कर डराते धमकाते हुए नवदीप को नीचे उतार लिया। डंडों से बुरी तरह पीटने लगे। जैसे ही वह उसे छुड़ाने लगा तो उसे भी पीटा। नवदीप के गले में पहनी सोने की चैन, दस हजार रुपए नकदी व कार की चाबी तथा उसके पर्स समेत तीन हजार नगदी छीन ली। जातिसूचक गाली-गलौज किया। दोनों जनों को वे मरा समझकर मौके से भाग गए। राहगीरों की मदद से वे सरकारी हस्पताल हनुमानगढ़ पहुंचे। जहां वे उपचाराधीन हैं।
इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज

रिपोर्ट में कहा गया कि नवदीप के साथ कॉलेज में हुए विवाद के बाद रंजिशवश उन्होंने ऐसा किया है। पुलिस ने धारा 307, 323, 382, 427, 143 भादंसं, 3 (1) एससी/एसटी एक्ट व 27 आम्र्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मामले की जांच डीएसपी नरपत चंद कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो