
सांकेतिक तस्वीर
Hanumangarh Crime News: हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में एक नाबालिग लड़की की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। लड़कों के एक ग्रुप ने लड़की से आभूषण लेकर सुनार को बेच दिया और नकदी ले लिया। पंचायत में ठगी करने की बात मानने से इनकार करने के बाद पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी दिया।
बता दें कि संगरिया कस्बे के एक वार्ड निवासी पीड़ित परिवार ने बताया, उनकी 16 साल की बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती है। संकेत कुमार बाघला नामक युवक लड़की को इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। मना करने पर लड़की के घर से बाहर निकलते ही संकेत अपने अन्य दोस्तों बबलू, गगन और यश सहित अन्य के साथ मिलकर उसे परेशान करते थे।
लड़कों के परेशान करने के चलते लड़की तनाव में रहने लगी। जब वह उन लड़कों के तंग करने से हार मान गई तो जैसा वे लोग कहते थे वैसा करने लगी। इसके बाद वे लोग उससे छेड़छाड़ और ब्लैकमेल कर फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे। 12 अप्रैल को घर से सोने के आभूषण और नकदी मंगवाई। डर तथा बहकावे में आकर समय-समय घर से छह सोने की अंगूठी और 47.50 ग्राम वजनी एक सोने का कड़ा लाकर दे दिया।
इससे उन लड़कों की लालच और मांग बढ़ने लगी। बेटी ने मना किया तो गालियां निकालते हुए अपशब्द बोले। गहरा आघात लगने पर डरते हुए परिजनों को बात बताई। आरोपियों के घर जाकर उलाहना देने पर गलती मानते हुए 12 हजार नकदी और आभूषण मंगवाकर सुनारों को बेचने की बात स्वीकारी।
पंचायत में कुछ दिन का समय मांगते हुए लौटाने की बात तय हुई। एक जून को संपर्क करने पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों से ठगी से बेचा सोना और नकदी वापस लौटाने से इनकार कर दिया। फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सभी आरोपियों सहित दो सुनारों ऋषि तथा पवन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी तेजवंत सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।
Published on:
07 Jun 2025 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
