scriptबीबीएमबी की बैठक में प्रदेश का शेयर निर्धारित | State share determined in BBMB meeting | Patrika News
हनुमानगढ़

बीबीएमबी की बैठक में प्रदेश का शेयर निर्धारित

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की हुई वीडियो कान्फ्रेसिंग में शुक्रवार को प्रदेश के अगले माह का शेयर निर्धारित किया गया। इस दौरान वीसी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व जल संसाधन उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल ने किया।
 

हनुमानगढ़Jun 20, 2020 / 08:48 am

Purushottam Jha

बीबीएमबी की बैठक में प्रदेश का शेयर निर्धारित

बीबीएमबी की बैठक में प्रदेश का शेयर निर्धारित

बीबीएमबी की बैठक में प्रदेश का शेयर निर्धारित
-इंदिरागंाधी नहर को चार में दो समूह में चलाने जितना पानी देने पर बनी सहमति
हनुमानगढ़. भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की हुई वीडियो कान्फ्रेसिंग में शुक्रवार को प्रदेश के अगले माह का शेयर निर्धारित किया गया। इस दौरान वीसी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व जल संसाधन उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल ने किया। मुख्य अभियंता ने बताया कि प्रदेश की इंदिरागांधी नहर को जुलाई माह में भी चार में दो समूह में चलाने जितना पानी देने पर बीबीएमबी ने सहमति प्रदान कर दी है। मुख्य अभियंता मित्तल ने बताया कि जुलाई में रावी व्यास से राजस्थान को १३५००, सतलुज वाया पंजाब १००० व सतलुज वाया हरियाणा से ८०० क्यूसेक पानी मिलेगा। इससे गंगकैनाल, भाखड़ा व इंदिरागांधी सभी नहरों में मांग के अनुसार सिंचाई पानी चलाया जाना संभव होगा। इससे खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को अगले माह भी मांग के अनुसार पानी मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि इस समय बांधों का जल स्तर संतोषजनक कह सकते हैं। इसलिए आगे सिंचाई पानी की दिक्कत नहीं रहेगी। गौरतलब है कि इंदिरागांधी नहर से हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर सहित प्रदेश के दस जिलों को जलापूर्ति होती है। चालू सीजन में बांधों में पानी की आवक ठीक होने से प्रदेश के किसानों को खेती के कार्य में सिंचाई पानी की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो