scriptरात की बजाय दिनदहाड़े सूने घरों को बनाते निशाना, अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सरगना चढ़ा हनुमानगढ़ पुलिस के हत्थे | Patrika News
हनुमानगढ़

रात की बजाय दिनदहाड़े सूने घरों को बनाते निशाना, अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सरगना चढ़ा हनुमानगढ़ पुलिस के हत्थे

टाउन थाना क्षेत्र के गांव नौरंगदेसर स्थित सूने मकान से 15 लाख रुपए से अधिक कीमत के जेवरात चोरी मामले में किया गया गिरफ्तार

हनुमानगढ़May 23, 2024 / 11:05 am

adrish khan

Targeting deserted houses in broad daylight instead of night, leader of interstate thief gang caught by Hanumangarh police

Targeting deserted houses in broad daylight instead of night, leader of interstate thief gang caught by Hanumangarh police

हनुमानगढ़. गांव नौरंगदेसर स्थित सूने घर से करीब साढ़े चार माह पहले लाखों की चोरी मामले में टाउन पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि सांसी गैंग से जुड़े अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य दिन के समय बंद मकानों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपी को बुधवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर आठ दिन का रिमांड हासिल किया गया। रिमांड अवधि के दौरान चोरीशुदा जेवरात-नकदी की बरामदगी तथा गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में पड़ताल कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में पुलिस जुटी हुई है।
टाउन पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि सात जनवरी को रेशम सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नौरंगदेसर ने मुकदमा दर्ज कराया था कि वह सात जनवरी को परिवार सहित गुरुद्वारा गया हुआ था। पीछे से घर में घुसे अज्ञात चोर साढ़े 21 तौला सोने के जेवरात व नकदी चुरा ले गए। अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई को सौंपी गई। पुलिस ने गहन पड़ताल कर वारदात में शामिल अज्ञात दो बाइक सवारों की पहचान की। उनका पीछा कर मुखबिर के जरिए दड़बा की सांसी गैंग के सदस्य व मुख्य आरोपी साजन उर्फ विक्की पुत्र हरपाल निवासी वार्ड 8, पीरखाना बस्ती, दड़बा, जिला संगरूर हाल खानाबदोश को गिरफ्तार किया। मूलत: पंजाब के समाना निवासी साजन उर्फ विक्की पता बदलकर दड़बा में निवास कर रहा था। पुलिस ने दड़बा में उसके ठिकाने पर दबिश दी तो वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से फरार हो गया था। जांच अधिकारी के अनुसार सांसी गैंग के सदस्य झुग्गी-झोंपड़ी बनाकर रहते हैं। आरोपी साजन के कई साथी हैं जो फरार चल रहे हैं।

जंक्शन में भी कई वारदात

थाना प्रभारी कस्वां ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिन में चोरी की कई वारदातें करना स्वीकार किया है। हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र में एक-दो वारदातें करना स्वीकारा है। चोरी करने के लिए गैंग के सदस्य बाइक का इस्तेमाल करते हैं। पूर्व में साजन के खिलाफ पंजाब-हरियाणा के अलग-अलग पुलिस थानों में नकबजनी के छह मुकदमे दर्ज हैं।

Hindi News/ Hanumangarh / रात की बजाय दिनदहाड़े सूने घरों को बनाते निशाना, अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सरगना चढ़ा हनुमानगढ़ पुलिस के हत्थे

ट्रेंडिंग वीडियो