12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानवर के अचानक ट्रेक पर आने से ट्रेन पटरी से उतरी

लालगढ़ से दिल्ली होते हुए असम जाने वाली अवध-असम ट्रेन में इंजन के पास लगी ट्रॉली के चक्के मंगलवार देर रात को अचानक पटरी से उतर गए।

2 min read
Google source verification
train

train

अवध-असम ट्रेन के पहिए पटरी से उतरे

हनुमानगढ़.

लालगढ़ से दिल्ली होते हुए असम जाने वाली अवध-असम ट्रेन में इंजन के पास लगी ट्रॉली के चक्के मंगलवार देर रात को अचानक पटरी से उतर गए। डबलीराठान-मक्कासर के नजदीक रेलवे ट्रेक पर दो गोदों (जानवरों) के अचानक पटरी पर आ जाने से हादसा हुआ। टॉली के बेपटरी होने की सूचना पर तत्काल रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रॉली को दुरुस्त करवाकर बुधवार अल सुबह ट्रेन को रवाना किया। हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक मदन सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ के पास पटरी पर दो जानवरों के आने पर इंजन के पास लगी ट्रॉली के पहिए रात बारह बजे के करीब पटरी से उतर गए।

करीब चार घंटे बाद ट्रॉली में नए पहिए लगाकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। कुछ देर ट्रेन हनुमानगढ़ स्टेशन खड़ी रही और बुधवार सुबह सात बजे ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। ड्राइवर की सूझबूझ से हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। इससे पूर्व अचानक झटके के साथ ट्रेन रूकने पर यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कुछ देर बाद यात्री नीचे उतरे तो हादसे का पता चला। क्षतिग्रस्त ट्रॉली को हनुमानगढ़ स्टेशन पर रखा गया है। साथ ही रेलवे अधिकारी इस घटना की गहनता से जांच करने में लग गए हैं। बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त बारिश भी शुरू हो गई थी। इसलिए ट्रॉली को बाहर निकालने और नई ट्रॉली लगाने में परेशानी आई।

बैंककर्मी से सवा लाख लूट का नहीं मिला सुराग

- पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमर

श्रीगंगानगर. जवाहरनगर थाना इलाके में चक महाराज के समीप मंगलवार दोपहर को एक बैंककर्मी से सवा लाख की लूट मामले का पुलिस को अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस इसके लिए आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाल रही है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को उज्जीवन बैंक कर्मचारी नीरज कुमार को कलेक्शन लाते समय चक महाराज गांव के समीप बाइक पर आए तीन युवकों ने मारपीट कर लूट लिया था। इसके पास कलेक्शन के एक लाख 29 हजार रुपए की नकदी थी। लूट की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा घटना स्थल के आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है। एक जगह सीसीटीवी कैमरा लगा मिला था, जो खराब पड़ा हुआ है। अब इससे आसपास अन्य कैमरों को तलाश रही है।