scriptअगर बना रहे हैं शादी का मूड तो पढ़ लें ये खबर… अौर चुन लें अपनी डेट | shadi shubh muhurat 2018 | Patrika News
हरदोई

अगर बना रहे हैं शादी का मूड तो पढ़ लें ये खबर… अौर चुन लें अपनी डेट

अगर बना रहे हैं शादी का मूड तो पढ़ लें ये खबर… अौर चुन लें अपनी डेट

हरदोईJun 14, 2018 / 01:45 pm

Ruchi Sharma

wedding

अगर बना रहे हैं शादी का मूड तो पढ़ लें ये खबर… अौर चुन लें अपनी डेट

हरदोई. 16 मई से चल रहे अधिकमास बुधवार को खत्म हो गया है। वहीं गुरुवार से मांगलिक कार्य शादी विवाह होना शुरू हो जाएंगे। एक महीने से रुकी हुए सहालग का दौर 18 जून से शुरू हो जाएगी। इस साल दिसंबर तक 18 सावे हैं। देवउठनी ग्यारस पर अबूझ सावा रहेगा। जबकि दिसंबर में 12 को 13 दिसंबर को शादी का सावा है। उसके बाद फिर फरवरी में शादियां शुरू होंगी। बुधवार को ज्येष्ठ का अधिक मास समाप्त हो गया। अधिक मास 3 साल में एक बार आता है। ब्रह्मावर्त पुराण के अनुसार, यह महीना भगवान श्रीकृष्ण को विशेष रूप से प्रिय है। इसलिए इसे पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं। बुधवार को अमावस्या के साथ यह खत्म हो गया। यह अमावस्या 3 साल में एक बार ही आती है।
यह भी पढ़ें

बलात्कार के आरोपी आसाराम के फैन है योगी के ये मंत्री, फोटो के साथ कर डाला ये काम.. पूरी राजनीति में मचा हड़कंप-

इस तारीखों में बचेगी शहनाई

जून – 18, 19, 20, 21, 23, 25, 27, 29 अौर 30
जुलाई- 5,6,9,10,11 अौर 16
दिसंबर- 10, 15 अौर 16

यह भी पढ़ें

Big Breaking: मायावती ने लिया अब तक का सबसे बड़ा फैसला, अपने इन खास नेताअों को निकाला पार्टी से बाहर

पं. गोविंद मिश्रा बताते हैं कि इस बार 16 मई से 13 जून तक अधिक मास होने के कारण सभी मांगलिक कार्य और विवाह पर विराम लग गया था। अब मांगलिक कार्य शुरू हो चुके है। 13 जून से अधिकमास खत्म हो चुके है। जुलाई से 19 नवंबर तक देवशयन काल में विवाह व मांगलिक कार्य नहीं होंगे। देव उठनी एकादशी से विवाह के मुहूर्त शुरू होते हैं, लेकिन इस बार गुरु का तारा 12 नवंबर से अस्त हो जाएगा, जो 7 दिसंबर को उदय हेग। 16 दिसंबर से धनु का मलमास लग जाएगा। जो 14 जनवरी 2019 तक रहेगा। ऐसे में विवाह की मुहूर्तों की कमी रहेगी।

Home / Hardoi / अगर बना रहे हैं शादी का मूड तो पढ़ लें ये खबर… अौर चुन लें अपनी डेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो