scriptजब कन्या जन्म पर बधाई और उपहार देने DM पहुंचे जिला महिला चिकित्सालय | District Collector congratulated on birth of girl child | Patrika News
हाथरस

जब कन्या जन्म पर बधाई और उपहार देने DM पहुंचे जिला महिला चिकित्सालय

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में जन्म लेने वाली 8 बालिकाओं की माताओं को बधाई पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

हाथरसFeb 04, 2020 / 07:49 pm

अमित शर्मा

जब कन्या जन्म पर बधाई और उपहार देने DM पहुंचे जिला महिला चिकित्सालय

जब कन्या जन्म पर बधाई और उपहार देने DM पहुंचे जिला महिला चिकित्सालय

हाथरस। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने और बालक बालिका में लैंगिक भेद समाप्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में जन्म लेने वाली 8 बालिकाओं की माताओं को बधाई पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। 
यह भी पढ़ें

नगला अरूआ में ग्रामसभा की जमीन पर महिलाओं ने लगाई नर्सरी, सीडीओ ने किया उद्घाटन

समाज में अभी भी बालिकाओं के जन्म पर हर्षोल्लास का वातावरण कम ही देखने को मिलता है। जिलाधिकारी द्वारा बालिकाओं की माताओं तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित कर बालिकाओं के पालन पोषण में उनका हौसला बढ़ाया गया और बालिकाओं को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही समस्त सेवाओं एवं सुविधाओं को प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मिष्ठान, जॉनसन बेबी किट, पुष्पगुच्छ और अमरूद का पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया गया। जिन बालिकाओं की माताओं को सम्मानित किया गया उनमें बेबी निवासी धातरा खुर्द, शशि छोटा नवीपुर, गीता वर्मा निवासी चमन गली हाथरस, पूजा रानी निवासी लाडपुर हाथरस, भावना शर्मा निवासी प्रकाश टॉकीज हाथरस, भूरी पत्नी अशरफ निवासी लाडपुर, राधा निवासी नयाबास हाथरस और कमला निवासी लाडपुर सम्मिलित रहे।
यह भी पढ़ें

लेदर पार्क को लेकर तहसील में धरने पर बैठे किसान, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

जिला प्रोबेशन अधिकारी डीके सिंह द्वारा पांच बालिकाओं, जो अपनी मां की पहली संतान है, को कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए औपचारिकताएं पूर्ण कराई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बृजेश राठौर एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो