scriptप्रियंका के पांच सवाल, हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलकर मांगा याेगी सरकार से जवाब | Priyanka Gandhi asked five questions from the government | Patrika News
हाथरस

प्रियंका के पांच सवाल, हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलकर मांगा याेगी सरकार से जवाब

हाथरस रेपकांड पीड़िता के परिजनाें से मिलने के बाद प्रियंका वाड्रा गांधी ने ट्वीट करके पीड़ित परिवार के पांच सवालों का जबाव याेगी सरकार से मांगा है।

हाथरसOct 03, 2020 / 10:56 pm

shivmani tyagi

priyanka_rahul_1.jpg

priyanka gandhi vadra

priyannka_gandhi.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क ( Hathras) हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनाें से मिलने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi ) ने याेगी सरकार ( Yogi Government ) से पांच सवाल किए हैं। ट्वीट ( tweet ) करके प्रियंका ने लिखा है कि यह पीड़ित परिवार के प्रश्न हैं और इन प्रश्नों का उत्तर पाना पीड़ित परिवार का हक है। इन सवालों का जवाब सरकार काे देना हाेगा।

सवाल नंबर एक : हाथरस का पीड़ित परिवार चाहता है कि इस पूरे मामले की न्याायिक जांच सुप्रीम काेर्ट के जरिए हाे
सवाल नंबर दो : पीड़ित परिवार की मांग है कि, हाथरस के डीएम काे सस्पेंड किया जाए और किसी बड़े पद पर ना लगाया जाए

सवाल नंबर तीन : पीड़ित परिवार पूछ रहा है कि हमारी बेटी के शव काे बगैर हमसे पूछे पेट्रोल से क्यों जलाया गया ?
सवाल नंबर चार: पीड़िता के परिवार काे बार-बार गुमराह किया उन्हे धमकाया क्यों जा रहा है ?

सवाल नंबर पांच: परिवार का कहना है कि, हम इंसानियत के नाते चिता से फूल चुनकर लाए हैं, मगर हम यह कैसे माने कि चिता में जलाया गया शव उनकी बेटा का है भी या नहीं ?
यह भी पढ़ें

DND पर हंगामे के दाैरान अपने कार्यकर्ता काे बचाने के लिए गाड़ी से उतरकर प्रियंका ने पकड़ ली पुलिस की लाठी

यह पांच सवाल प्रियंका वाड्रा गांधी ने यूपी सरकार से किए हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा जब पीड़िता के घर पहुंची ताे पीड़िता के मां से लिपट गई। इस दाैरान दोनों राेए। प्रियंका का कहना है कि पीड़ित परिवार से जब उन्हाेंने बात की ताे परिवार ने यह पांच सवाल किए जिनका जवाब पीड़ित परिवार जानना चाहता है। प्रियंका गांधी का यह ट्वीट तेजी से साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है। 45 मिनट में 14 हजार से अधिक लाेग इन ट्वीट काे लाइक कर चुके हैं और पांच हजार से अधिक लाेगाें ने इस ट्वीट काे शेयर किया है।

Home / Hathras / प्रियंका के पांच सवाल, हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलकर मांगा याेगी सरकार से जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो