7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health Benefits Soaked Peanuts : बालों के लिए फायदेमंंद है भीगी मूंगफली, जानिए इससे होेने वाले फायदे

मूंगफली का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। लेकिन क्या आप भीगी हुई मूंगभली (Soaked Peanuts) के स्वास्थ्य लाभ जानते हैं। आइए जानते हैं भीगी हुई मूंगफली खाने के फायदे क्या है।

2 min read
Google source verification
Health Benefits Soaked Peanuts

Health Benefits Soaked Peanuts

Health Benefits Soaked Peanuts : हम सभी मूंगफली का उपयोग भूनकर, विभिन्न व्यंजनों में मिलाकर या इसका मक्खन बनाकर करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी पानी में भिगोई हुई मूंगफली का सेवन किया है। अधिकांश लोग यह नहीं जानते कि यदि आप मूंगफली को रातभर पानी में भिगोते हैं, तो इससे उसमें मौजूद एंटी-न्यूट्रिएंट्स समाप्त हो जाते हैं और यह पचाने में आसान हो जाती है। इससे स्वास्थ्य को इसके सभी लाभ प्राप्त होते हैं।

मूंगफली (Soaked Peanuts) पोषण तत्वों और स्वास्थ्य लाभों से समृद्ध होती है। यह सभी को पसंद आती है, क्योंकि इसका स्वाद बहुत अच्छा होता है और यह सेहत के लिए भी लाभकारी है। मूंगफली को सुपरफूड माना जाता है, क्योंकि इसमें बादाम के समान पोषण तत्व होते हैं। यह प्रोटीन, कैल्शियम, फाइबर, मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन ई और स्वस्थ वसा से भरपूर होती है।

जानिए क्या है भीगी हुई मूंगफली खाने के फायदे : Know what are the benefits of eating soaked peanuts

त्चचा और बालों में लाभकारी

मूंगफली (Soaked Peanuts) प्रोटीन और कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होती है। मूंगफली में त्वचा और बालों के लिए भी बहुत लाभकारी माना जाता है। यदि आप इसका सेवन करते हैं तो यह आपके बालों और त्वचा को लाभ पहुंचाती है।

यह भी पढ़ें : दिखने लगे ये संकेत तो समझो हो गया यूरिक एसिड

पाचन में लाभकारी

यदि आप भीगी हुई मूंगफली का सुबह सेवन करते हैं तो इससे आपकी पाचन क्रिया में सुधार देखने को मिलता है। इसका सेवन पेट की कई समस्याओं को दूर करता है।

मांसपेशियों के लिए लाभकारी

मूंगफली प्रोटीन से भरपूर होती है। यदि आप इसका सेवन करते हैं तो आपकी मांसपेशियों को बढ़ाने और उनके विकास के लिए फायदेमंद होती है। मूंगफली में लगभग 100 ग्राम में 5 ग्राम प्रोटीन होता है।

मस्तिष्क लिए फायदेमंद

जिस तरह बादाम हमारे मस्तिष्क के लिए फायदेमंद होती है उसी तरह मूंगफली खाने से भी मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है। यदि आप भागी हुई मूंगफली का सेवन करते हैं तो इससे आपकी याददाश्त में सुधार ​देखने को मिलता है और दिमाग तेज होता है।

दिल के लिए लाभकारी

मूंगफली (Soaked Peanuts) हेल्थी फैट्स के साथ कोलेस्ट्रोल को नियंत्रण करने में मदद करती है। इससे आपका मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है। इसके कारण आपका हृदय स्वास्थ्य ठीक रहता है।

यह भी पढ़ें : महिलाओं में विटामिन डी की कमी के लक्षण

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।