scriptHealth tips : रोजाना सीढ़ियां चढ़ना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद | Climbing stairs very beneficial for health | Patrika News
स्वास्थ्य

Health tips : रोजाना सीढ़ियां चढ़ना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद

Health tips : रोजाना सीढ़ियां चढ़ना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं सीढ़ियां चढ़ने से क्या क्या फायदे होते हैं।

Aug 19, 2021 / 08:01 pm

Subodh Tripathi

Health tips

Health tips

जो लोग अपना वजन घटाना चाहते हैं या अत्यधिक मोटापे से परेशान हैं। उनके लिए सीढ़ियां चढ़ना एक बहुत ही बेहतरीन एक्सरसाइज है। इससे दिनोंदिन मोटापा भी कम होगा और आप फिट भी रहेंगे। इसलिए आप जब भी काम पड़े लिफ्ट की जगह सीढ़ियों से चढ़े।इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा।
रोजाना लिफ्ट की जगह सीढ़ियां चढ़ने से आपकी सेहत को कई फायदे होते हैं। आइए जानते हैं।सीढ़ियां चढ़ने से होने वाले फायदे ….

स्टेमिना बढ़ेगा-

आप रोजाना सीढ़ियां चढ़ते हैं। तो इससे आपके पैर, घुटने और मांसपेशियों को स्टेबल किया जा सकता है। शरीर का संतुलन बना रहता है और आपकी शारीरिक क्षमता भी बढ़ती है। अगर आपके हाथ पैर भी दर्द होते हैं। तो वह भी इस प्रकार की एक्सरसाइज से दुखना बंद हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें – गला बैठ गया है तो इन प्राकृतिक चीजों से तुरंत करें ठीक।

कैलोरी करेगा बर्न-

अगर आप रोजाना सीढ़ियां चढ़कर आवाजाही करते हैं। तो इससे आपका मूड भी सही रहेगा और आपको एनर्जी भी मिलेगी। इससे आपकी कैलोरी भी अधिक बर्न होती है। इससे शरीर का ब्लड पंप करता है और तनाव चिंता भी दूर होती है।
यह भी पढ़ें – चश्मा पहनने से नाक पर हो गए निशान, तो इन घरेलू उपाय से करें दूर।

मांसपेशियों को फायदा-

सीढ़िया चढ़ने से आपकी अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है। जिससे मांसपेशियों को भी फायदा मिलता है। सीढ़ियां चढ़ने, समतल जगह पर चलने, जोगिंग, दौड़ने आदि से हमारी मांसपेशियां मजबूत होती है।
यह भी पढ़ें – आंखों के नीचे छा गए हैं डार्क सर्कल तो इन उपाय से करें दूर।

वजन कम करने में मददगार –

अगर आप रोजाना सीढ़ियां चढ़ने की आदत रखेंगे। तो निश्चित ही आपका वजन कम होने लगेगा। आप सीढ़ियों पर इस तरह चढ़े, जैसे आप कार्डियो कर रहे हो। हालांकि आप एक बार में बहुत अधिक नहीं करें। लेकिन धीरे-धीरे इसकी आदत डालें। ताकि सीढ़ियां चढ़ने के दौरान ही आपकी अच्छी एक्ससरसाइ हो जाए। इसके लिए आप पहले धीरे धीरे सीढ़ियां चढ़े। सीढ़ियां चढ़ते वक्त आपकी पीठ सीधी होना चाहिए। आप 20 या 25 सीढ़ियों के 5 सेट कर सकते हैं और फिर धीरे-धीरे संख्या बढ़ा सकते हैं। इससे आपकी सेहत को बहुत फायदा होगा।

Home / Health / Health tips : रोजाना सीढ़ियां चढ़ना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो