
Health tips for desk workers
Health tips for desk workers : आज की डिजिटल दुनिया में, अधिकांश पेशेवरों का कार्यकाल लंबी अवधि तक कुर्सी पर बैठे हुए गुजरता है। चाहे आप घर से काम कर रहे हों या ऑफिस से, आपको दिन के सात से आठ घंटे कुर्सी पर बिताने पड़ते हैं। यह स्थिति न केवल शारीरिक थकान बढ़ाती है, बल्कि कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बनती है।
Health tips for desk workers : लंबे समय तक बैठे रहने से रीढ़ की हड्डी पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, जिससे पीठ दर्द की समस्या हो सकती है। इसका असर गर्दन पर भी पड़ता है, जिससे वहां खिंचाव और दर्द की समस्या पैदा होती है। यह समस्याएं धीरे-धीरे गंभीर होती जाती हैं, जो बाद में स्थायी रूप ले सकती हैं।
कुर्सी पर घंटों बैठे रहने से शरीर में कैलोरी बर्न नहीं होती, जिससे वजन बढ़ने की संभावना रहती है। शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है और व्यक्ति मोटापे का शिकार हो सकता है।
लगातार बैठकर काम करने से मानसिक तनाव और थकान महसूस होती है। जब लंबे समय तक ब्रेक नहीं लिया जाता, तो दिमाग और शरीर दोनों थक जाते हैं, जिससे कार्य क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। व्यक्ति तनावग्रस्त और चिड़चिड़ा महसूस करने लगता है।
हर आधे घंटे में 5 से 10 मिनट का ब्रेक लें। इससे शरीर में रक्त संचार बेहतर होगा और थकान कम महसूस होगी। इन छोटे ब्रेक के दौरान थोड़ी स्ट्रेचिंग करना, उठकर चलना, या पानी पीना फायदेमंद हो सकता है।
अगर आपको लगातार कई घंटे कुर्सी पर बैठना है, तो सही प्रकार की कुर्सी का चुनाव करना बहुत जरूरी है। ऐसी कुर्सी चुनें जिसमें बैक सपोर्ट बेहतर हो और आपके पैरों के तलवे जमीन पर टिके रहें। ऊंची कुर्सी से बचें ताकि रीढ़ की हड्डी पर ज्यादा दबाव न पड़े।
काम के दौरान समय-समय पर पानी पीते रहना आवश्यक है। यह न केवल शरीर को हाइड्रेटेड रखता है, बल्कि मेटाबॉलिज्म को भी तेज करता है। इसके साथ ही पौष्टिक भोजन का सेवन करें ताकि ऊर्जा बनी रहे और शरीर ताजगी महसूस करे।
लंबे समय तक बैठे रहना, आज के युग की एक अपरिहार्य समस्या बन गई है। लेकिन अगर आप थोड़ी सतर्कता बरतें और सही आदतें अपनाएं, तो इससे होने वाले स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते हैं।
Published on:
22 Sept 2024 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
