5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID symptoms : ओमीक्रॉन के चार लक्षण जो डेल्टा से अलग हैं

अभी दुनिया पूरी तरह कोरोना महामारी से उबरी भी नहीं थी के । कोविड-19 के ओमीक्रॉन वैरिएंट ने लोगों में एक बार फिर से दहशत पैदा कर दी है। WHO के अनुसार यह नया वैरिएंट वायरस के व्यवहार को ही बदल देता है। इस वैरिएंट ने साउथ अफ्रीका के साथ भारतीय लोगों की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि यह नया संस्करण डेल्टा वैरिएंट की तुलना में और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट के लक्षणों में अंतर बताने वाले कुछ शोध सामने आए हैं।

2 min read
Google source verification
four symptoms of Omicron that are different from Delta

four symptoms of Omicron that are different from Delta

नई दिल्ली : दुनिया में अब एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने लगा है जिसके चलते अब प्रतिबंध लगने शुरू हो गए हैं। कई देशों में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। साउथ अफ्रीका में पहली बार पाया गया ओमीक्रॉन वेरिएंट अब दुनिया के कई हिस्सों में फैल चुका है। इस बीच अभी तक यह बात पुरी तरह से सामने नहीं आई थी कि इस नए वेरिएंट के लक्षण क्या-क्या हैं। दक्षिण अफ्रीका स्थित डिस्कवरी हेल्थ के सीईओ डॉ रयान नोच ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि डॉक्टरों ने ओमीक्रोन से पीड़ित रोगियों में लक्षणों के कुछ अलग सेट को नोट किया है सबसे आम शुरुआती संकेत में गले में खराश और नाक का बंद हो जाना शामिल है। यही लक्षण यूके में भी मरीजों में पाया गया है, इन रोगियों में सिरदर्द और थकान सहित चार लक्षण मजूद थे जिसमें सभी के गले में खराश थी। मामलों की जांच से पता चला है कि मुख्य रूप से सर्दी जैसे लक्षण ओमीक्रॉन के सबसे सामान्य लक्षण थे। अब वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी करते हुए इसके लक्षण के बारे में बताया है। ओमीक्रॉन रोगियों की जांच करने वाले वैज्ञानिकों ने बताया है कि दक्षिण अफ्रीका में अध्ययन किए गए ओमीक्रॉन रोगियों में एक सामान्य लक्षण मिला है।

ओमीक्रॉन के लक्षण कैसे दिखते हैं
दक्षिण अफ्रीकी मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. एंजेलिक कोएत्जी के अनुसार इसके लक्षणों में जरूरत से ज्यादा थकान मांसपेशियों में हल्का दर्द गले में खराश और सूखी खांसी शामिल है। जबकि कुछ मामलो में ही हल्का तेज बुखार दिखाई दे सकता है। उन्होंने खुलासा किया है कि मरीज अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत के बिना पूरी तरह से ठीक होने में सक्षम है। बता दें कि उन्होंने पिछले 10 दिनों में अपरीचित लक्षणों वाले 30 से ज्यादा कोविड-19 रोगियों का इलाज किया है। उन्होंने बताया है कि मरीज के लक्षण डेल्टा वेरिएंट से काफी अलग हैं।

किस तरह डेल्टा वेरिएंट से अलग हैं लक्षण
दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टर के मुताबिक शुरुआती विश्लेषण के मुताबिक ओमिक्रॉन से पीड़ित मरीज को बुखार बहुत ज्यादा थकान सिर दर्द बॉडी दर्द गले में खरांश आदि हो सकता है। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीड़ित मरीजों में डेल्टा वेरिएंट की तरह गंध और स्वाद नहीं जाता। न ही इसमें पल्स रेट बढ़ते हैं और ऑक्सीजन लेवल में भी कमी नहीं आती।

ओमीक्रॉन के लक्षण

1. सर्दी जैसे लक्षण

2. नाक बहना

3. सिरदर्द

4. थकान हल्की या गंभीर

5. छींकना और गले में खराश होना शामिल है।

डेल्टा के लक्षण

1. बुखार

2. लगातार खांसी

3. थकान

4. गंध और स्वाद की कमी

5. कुछ में जठरांत्र संबंधी समस्याएं होती हैं।

ओमीक्रॉन से बचने के लिए बरतें सावधानी
विशेषज्ञ अब भी कोविड-19 से बचने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रहे हैं। उनका कहना है कि नए स्ट्रेन से बचने के लिए सावधानी अब भी जरूरी है। सामाजिक दूरी बनाए रखें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मासक पहने रहें। भीड़भाड़ वाली सामूहिक जगहों पर अच्छा वेंटिलेशन हो इसका ध्यान रखें। इसके अलावा नियमित रूप से हाथों और सतहों को धोने की अब भी जरूरत है।

यह भी पढ़ें : आपकी त्वचा पर संकेत ओमीक्रॉन से पीड़ित होने का संकेत हो सकता है


ओमीक्रॉन वेरिएंट का डर दुनियाभर में फैल गया है। विशेषज्ञ टीकाकरण होने के बाद भी इसके लक्षणों को पहचानने और सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।