scriptकिड्स हैल्थ: बेबी स्टेप हड्डियों को शक्तिशाली बनाकर संतुलन बनाता | Kids Health: Baby steps make bones strong and create balance | Patrika News
स्वास्थ्य

किड्स हैल्थ: बेबी स्टेप हड्डियों को शक्तिशाली बनाकर संतुलन बनाता

बच्चे का नर्वस सिस्टम जैसे-जैसे विकसित होता है। बच्चा पहले बैठना, क्रॉलिंग करना खड़ा होना और फिर चलना सीखता है। शिशु के चलने को बेबी स्टेप कहा जाता है।

जयपुरMay 31, 2024 / 04:24 pm

Jyoti Kumar

Baby steps

Baby steps

बच्चे का नर्वस सिस्टम जैसे-जैसे विकसित होता है। बच्चा पहले बैठना, क्रॉलिंग करना खड़ा होना और फिर चलना सीखता है। शिशु के चलने को बेबी स्टेप कहा जाता है। अगर बच्चे की ग्रोथ के साथ बैठना, चलना आदि हो रहा है तो समझा जा सकता है कि शिशु की ग्रोथ सही तरह से हो रही है।

कब चलने लगता है बच्चा

एक स्वस्थ बच्चा सामान्यत: एक साल पर खड़ा होने लग जाता है और कुछ समय में चलने लगता है। अगर बच्चा समय पर न चल पाए तो बच्चे के डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए।

फायदे

बच्चा जब क्रॉलिंग के बाद खड़ा होने या चलने लगता है तो इससे उसकी मांसपेशियां मजबूत होती है। उनकी हड्डियां शक्तिशाली बनती हैं। बच्चा संतुलन करना सीखता है।
डॉ. घनश्याम राठी, शिशु रोग विशेषज्ञ

Hindi News/ Health / किड्स हैल्थ: बेबी स्टेप हड्डियों को शक्तिशाली बनाकर संतुलन बनाता

ट्रेंडिंग वीडियो