
dehydration
पानी कम पीने वालों को केवल डिहाइड्रेशन का ही खतरा नहीं होता, बल्कि इससे स्टोन और किडनी तक को नुकसान होता है। पानी प्यास लगने से पहले पीना चाहिए। प्यास लगने का मतलब ही होता है कि आपके शरीर में पानी की कमी हो रही है। गर्मी में हिहाइड्रेशन, डायरिया, हिट स्ट्रोक आदि का खतरा बहुत रहता है। गर्मी में लू या हिट स्ट्रोक का बड़ा कारण पानी की कमी ही होती है। तो चलिए जानें कि जब शरीर में पानी की कमी होती है तो वह कैसे संकेत देता है।
हल्के में ना लें यह समस्या-Don't take the lack of water lightly
पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन को कभी भी हल्के में नहीं, लेना चाहिए, क्योंकि ये जानलेवा भी साबित हो सकता है। लू, हिट स्ट्रोक और डायरिया में पानी की कमी से ही मौत होती है। ऐसे में जरूरी है कि पानी की कमी से शरीर को बचा के रखा जाए।
शरीर में पानी की कमी के लक्षण- Symptoms of lack of water in the body
पानी की कमी होने पर क्या करें- what to do if there is a lack of water
शरीर में पानी की कमी होने पर कभी सादा पानी न पीएं। हमेशा ओरएस या नमक-चीनी और नींबू का रस मिलाकर पीएं। इससे शरीर में पसीने के साथ निकल गए इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी पूरी होगी और शरीर हाइड्रेट होगा। पानी की कमी हाेने पर चाय-कॉफी या कोल्ड ड्रिंक बिलकुल न लें। इससे शरीर और डिहाइड्रेट्र होगा। शरीर में पानी की कमी होते हैं बार-बार नमक चीनी का घोल लेते रहें।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Updated on:
12 Apr 2022 01:07 pm
Published on:
12 Apr 2022 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
