हॉलीवुड एक्ट्रेस इवान राचेल वुड ने कहा "मेरे साथ 'हार्ट-शेप्ड ग्लासेस' की शूटिंग के दौरान ऑन कैमरा हुआ रेप"
Published: Jan 25, 2022 03:59:37 pm
हॉलीवुड एक्ट्रेस इवान राचेल वुड ने सिंगर मर्लिन मैनसन पर 2007 के उनके हिट म्युजिक वीडियो 'हार्ट-शेप्ड ग्लासेस' के शूटिंग के दौरान उन पर रेप करने का आरोप लगाया है।


हॉलीवुड एक्ट्रेस इवान राचेल वुड ने कहा "मेरे साथ 'हार्ट-शेप्ड ग्लासेस' की शूटिंग के दौरान ऑन कैमरा हुआ रेप"
एक्ट्रेस इवान राचेल वुड ने 'फीनिक्स राइजिंग' रविवार को सनडांस फिल्म फेस्टिवल में एचबीओ डॉक्यूमेंट्री के प्रीमियर के दौरान अपने 15 साल पहले हुए हादसे का जिक्र किया। 34 साल की वुड ने जानकारी दी कि कैमरा रोल हो रहे थे और सेक्स सीन के दौरान उन्होंने अभिनेत्री को वाकई पेनेट्रेट करना शुरू कर दिया था।