Kim Kardashian की डेटिंग की अफवाहों को लेकर Maluma ने कही ये बात
नई दिल्लीPublished: Nov 02, 2021 08:12:01 pm
हॉलीबुड की मशहूर अभिनेत्री किम कार्दशियां हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। किम कार्दशियन के कानूनी तौर पर कान्ये वेस्ट से तलाक के बाद आए दिन किम की डेटिंग की अफवाहें आती रहती है।
हॉलीबुड अभिनेत्री किम कार्दशियां के वैन जोन्स से मलूमा तक और कीपिंग अप विद द कार्दशियन स्टार के संपर्क में आने वाले स्टार्स के साथ उनके डेटिंग के चर्चे तूल पकड़ते रहते है। इन दिनों मलूमा और किम का नाम जोड़ा जा रहा है। मलूमा से एक इंटर्व्यू के दौरान पूछा गया कि किम कार्दशियन को डेट करने की अफवाह कहां से आई। उन्होने इस पर कहा मुझे नहीं पता। एक शो के दौरान हम दोनों पहली बार मिले थे और लोगों ने बाते करना शुरू कर दिया। 27 वर्षीय संगीतकार ने आगे कहा कि उस वक्त किम का अपने पति के साथ तलाक हो रहा था। हो सकता हैं इसलिए लोगों को कुछ लगा हो।