scriptMISS AMERICA से बिकनी और स्विम सूट राउंड हुआ खत्म! अब फिजीक के आधार पर नहीं चुनी जाएंगी विनर… | miss america bikini swimsuit round excluded | Patrika News
हॉलीवुड

MISS AMERICA से बिकनी और स्विम सूट राउंड हुआ खत्म! अब फिजीक के आधार पर नहीं चुनी जाएंगी विनर…

आयोजकों ने 97 साल से चले आ रहे बिकनी और स्विमसूट राउंड को हटा दिया।

Jun 07, 2018 / 05:11 pm

Amit Singh

miss america

miss america

मिस अमरीका के आयोजको ने प्रतियोगिता से जुड़ा एक बड़ा कदम उठाया है। आयोजकों ने 97 साल से चले आ रहे बिकनी और स्विमसूट राउंड को हटा दिया। आधिकारिक रुप से यह घोषणा की गई है कि अब इस प्रतियोगिता में फिजीक के आधार पर कंटस्टेट्स को नहीं आका जाएगा।

यह भी पढ़े- बिग बॉस’ की इस एक्स कंटेस्टेंट ने लगाया अपने ही सीए पर यौन शोषण का आरोप! कहा- जब मैं फाइल लेने ऑफिस गई तभी…

 

MISS AMERICA

फिजीक नहीं होगा आधार
मिस अमेरिका की ग्रेचन कार्लसन ने ये जानकारी दी है कि अब से मिस अमरीका के चुनाव में शारीरिक इमेज को नहीं आंका जाएगा और साथ ही स्विमसूट राउंड को भी खत्म कर दिया जाएगा। इस फैसले का कारण यह बताया जा रहा है कि लड़कियां कॉम्पीटीशन में हिस्सा तो लेना चाहती हैं लेकिन हाई हील्स और बिकनी नहीं पहनना चाहती। कार्लसन ने आगे कहा, ‘ऐसा कौन होगा जो सशक्त नहीं होना चाहता, नेतृत्व की योग्यता नहीं सीखना चाहता और दुनिया को ये नहीं दिखाना चाहता कि वो भीतर से कैसा इंसान है। मिस अमेरिका कोई नुमाईश नहीं बल्कि एक कॉम्पीटीशन है जिसमें विजेता इंटेलिजेंसी के आधार पर चुना जाएगा। ’

Kaala’ Movie Review: तमाम विरोधों के बीच रजनीकांत की ‘काला’ रिलीज, पहले ही दिन बनी ब्लॉकबस्टर!

 

MISS AMERICA

97 सालों से चल रहा है बिकनी राउंड
बताते चलें कि , बिकनी राउंड की शुरूआत आज से तकरीबन ९७ साल पहले हुई थी। अब इसकी जगह लाइव इंटरेक्शन रखा जाएगा। इस बड़े बदलाव के लिए कार्लसन ने #MeToo कैंपेन को श्रेय दिया है। मिस कार्लसन खुद भी मिस अमरीका रह चुकी हैं।गौरतलब है कि मिस अमरीका का आयोजन अब अगले साल 9 सितंबर को होगा।

Home / Entertainment / Hollywood News / MISS AMERICA से बिकनी और स्विम सूट राउंड हुआ खत्म! अब फिजीक के आधार पर नहीं चुनी जाएंगी विनर…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो