scriptयातायात नियमों का कर रहे उल्लंघन | Traffic rules are violated | Patrika News
जयपुर

यातायात नियमों का कर रहे उल्लंघन

बिना नम्बर प्लेट के चल रहे वाहन

जयपुरJan 30, 2016 / 09:36 pm


जिला मुख्यालय पर इन दिनों यातायात नियमों का उल्लंघन धड़ल्ले से हो रहा है। बिना नम्बर प्लेट के व कुछ वाहनों पर नम्बर प्लेट के स्थान पर तरह-तरह के स्लोगन लिखे देखे जा सकते हैं। यातायातकर्मी व परिवहन विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है। अधिकतर वाहनों पर लिखे नंबर पढऩे में असुविधा होती है।





नंबर भी अस्पष्ट
कई वाहनों पर नम्बर तो लिखे हुए हैं, लेकिन वे अस्पष्ट होने से नजर नहीं आते। शहर मेें रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों को भ्रमण कराने के लिए उपयोग में आने वाली जिप्सियों व कैंटरों पर लिखे नम्बर अस्पष्ट होने से दिखाई नहीं देते। जबकि नियमानुसार हर वाहन चालक को वाहन पर हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट ही लगानी चाहिए।





कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति
वाहनों पर नम्बर प्लेट नहीं होने या फिर नंबर अस्पष्ट होने के मामले में परिवहन विभाग कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति कर रहा है। जिले में इस माह में भी कुछ वाहनों के चालान काटे गए।





इनका कहना है…
नम्बर नहीं लिखाने व या नंबर अस्पष्ट लिखे होने वाले वाहनों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाते है। इसके लिए अभियान भी चलाया जाएगा।
पीआर जाट
जिला परिवहन अधिकारी, सवाईमाधोपुर।

Home / Jaipur / यातायात नियमों का कर रहे उल्लंघन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो