29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Red Fruit Benefits: कोलेस्ट्रॉल और हाई ब्लड प्रेशर में ये लाल फल करता है दवा जैसा काम, हार्वर्ड मेडिकल का दावा

Anar khane ke fayde: रेड फ्रूट अनार को कोलेस्ट्रॉल और हाई बीपी की दवा माना जा रहा है। ये दावा , हार्वर्ड मेडिकल एक्सपर्ट्स कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Ritu Singh

Jun 02, 2022

Pomegranate, pomegranate juice, benefits of pomegranate, best juice in cholesterol, best juice in high BP, pomegranate that protects against cancer, health benefits of pomegranate, pomegranate that increases blood

Pomegranate, pomegranate juice, benefits of pomegranate, best juice in cholesterol, best juice in high BP, pomegranate that protects against cancer, health benefits of pomegranate, pomegranate that increases blood

क्लीवलैंड क्लिनिक की रिपोर्ट के अनुसार अनार में इन दो बीमारियों को कंट्रोल करने का दम है। लो कैलोरी और कई पोषक तत्वों से भरे अनार के दाने दवा की तरह काम करते हैं। इसका रस पीने से हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, कैंसर और दिल से जुड़े रोगों से बचने में मदद मिल सकती है।

हार्वर्ड मेडिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि अनार के पोषक तत्व को लेकर बहुत जागरुकता नहीं है, जबकि ये कई गंभीर बीमारियों का इलाज कर सकता है। नेचर डॉट कॉम में प्रकाशित रिसर्च स्टडी में ये बात सामने आई है कि अनार हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, कैंसर और दिल से जुड़े रोगों से बचने में मदद करता है और अगर कोई रोज कम से कम 50ग्राम अनार के दाने खाने शुरू कर दे तो उसे बहुत से लाभ मिलेंगे।

कैंसर से लड़ने वाले गुण
एंटीऑक्सिडेंट से भरा अनार कोशिकाओं को विषाक्त पदार्थों से बचाने में मदद करता है और डीएनए को डैमेज होने से बचाते हैं, जिससे कैंसर का जोखिम भी नहीं होता।

धमनियों में जमा कोलेस्ट्रॉल होगा बाहर
हार्वर्ड की रिपोर्ट के अनुसार अनार के रस में बैंड कोलेस्ट्रॉल यानी एलडीएल लेवल को कम करने और हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद कर सकता है।

डायजेशन के लिए बेस्ट
अनार की फाइबर सामग्री पाचन को स्वस्थ रखने में मदद करती है। आपको इसका रस पीने के बजाय पूरा फल खाना चाहिए। आधा कप अनार के दानों में 72 कैलोरी, 3.5 ग्राम फाइबर और 12 ग्राम शुगर होती है।

प्रोस्टेट की समस्या होगी दूर
अनार के रस को प्रोस्टेट कैंसर वाले पुरुषों में प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन (PSA) लेवल को स्थिर करने के लिए जाना जाता है। कुछ शोधों में पाया गया है कि अनार के रस में मौजूद घटक कैंसर कोशिकाओं के प्रसार को बढ़ावा देने वाले रासायनिक तत्वों को कमजोर करके उनकी गति को रोकने में मदद कर सकते हैं।

हार्ट के लिए बेस्ट फ्रूट
अनार के लाल दानों में मौजूद एलाजिक एसिड और एंथोसायनिन जैसे एंटीऑक्सिडेंट यौगिक हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम कर सकते हैं । इतना है नहीं यह धमनी की दीवारों पर जमा फैट, कोलेस्ट्रॉल और अन्य गंदे पदार्थों को हटा सकते हैं, जो रक्त वाहिकाओं को बंद करते हैं। एक दिन में एक कप अनार का रस पीने से दिल को स्वस्थ रखने में मदद मिल सकती है।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। 'पत्रिका' इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल