
नई दिल्ली। Home Remedies for Veins Pain: नसों के दर्द की समस्या ऐसी ही एक समस्या है, जो गलत जीवनशैली या दिनचर्या के कारण लोगों को परेशान करती है। इस दर्द को कई बार हम हल्के में लेते हैं, लेकिन ऐसा करना गंभीर स्वास्थ्य समस्या को एक तरह से दावत है। शरीर के बेहतर कामकाज के लिए नसों का स्वस्थ होना जरूरी है। शरीर में नसों का काम खून को दिल तक पहुंचना है जिससे आपको ऑक्सीजन मिलता है और आप सांस ले पाते हैं।
हमारी गलत जीवनशैली और घंटों तक एक ही अवस्था में बैठे रहने की आदत की वजह से नसों में दर्द होना आम बात हो गई है। चोट लगने, स्ट्रोक, नसों तक खून की आपूर्ति न होने, साइटिका, मल्टीपल स्केलेरोसिस, ज्यादा शराब पीने, सर्जरी या कीमोथेरेपी, विटामिन बी12 या विटामिन बी1 की कमी, कुछ दवाओं, डायबिटीज के कारण नसों में दर्द हो सकता है। अगर किसी सामान्य कारण या गलत जीवनशैली की वजह से नसों में दर्द हो रहा है तो आप घरेलू तरीकों से ही इस दर्द से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके घरेलू उपचार के बारे में।
नसों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपचार
Updated on:
20 Oct 2021 01:55 pm
Published on:
20 Oct 2021 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allघरेलू और प्राकृतिक उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
