
Kalonji Oil For Hair
नई दिल्ली। Kalonji Oil For Hair: महिला हो या पुरुष सभी को स्वस्थ बालों की चाह होती ही है। किसी के काले, घने और रेशमी बाल हों, तो आप उन पर एक नजर डाले बिना नहीं रह सकते। लेकिन आजकल के खानपान और अस्त व्यस्त जीवनशैली के कारण लोगों को बालों से संबंधित ढेरों समस्याएं होने लगी हैं। जिनमें से बालों के झड़ने, रूसी और दो मुंहे बाल की समस्या आम है। और इसी कारण हम में से कई लोगों के लिए घने बाल होना एक ख्वाहिश बन कर रह गई है।
बालों के अस्वस्थ होने के पीछे रसायन युक्त उत्पादों का अधिक इस्तेमाल, जंक फूड खाना, तनाव, समय पर नींद ना लेना मुख्य कारणों में से एक हो सकते हैं। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए सही आहार और प्राकृतिक उपायों द्वारा बालों को पोषण देने की आवश्यकता होती है। आज हम आपको बालों की हर समस्या का एक बेहतरीन इलाज बताने जा रहे हैं। जी हां, कलौंजी का तेल बालों की कई समस्याओं में एक रामबाण उपाय हो सकता है। तो आइए जानते हैं इसके उपयोग और फायदे...
1. लगभग दो मुट्ठी कलौंजी को 5 कप पानी में उबालकर इस पानी को ठंडा होने के लिए रख दें। और फिर इस पानी को छान लें। इसके बाद इसमें एक बड़ा चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल मिला लें। तैयार मिश्रण से अपनी स्कैल्प पर अच्छी तरह मालिश करें। और फिर लगभग 45 मिनट के बाद बालों को धो लें। एक तेल का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं। साथ ही अगर एक बार में पूरा मिश्रण उपयोग में नहीं आता है, तो आप इसे फ्रिज में 2 हफ्ते तक रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. विटामिन-सी से भरपूर नींबू स्कैल्प में कोलेजन के स्तर को बढ़ाने में सहायक होता है। इसलिए बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए नींबू का इस्तेमाल कलौंजी के तेल के साथ किया जा सकता है। इस उपाय को करने के लिए 2 चम्मच कलौंजी के तेल में एक नींबू का रस निचोड़कर इसे अच्छी तरह मिला लें। अब इस मिश्रण से बालों की जड़ों में अच्छी तरह मालिश करें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें।
3. कलौंजी का तेल बालों की समस्याओं के लिए स्वयं में ही एक बेहतरीन उपाय है। इसके लिए आप एक कटोरी में थोड़ा-सा कलौंजी का तेल लेकर उसे गुनगुना गर्म कर लें। अब इस तेल से बहुत हल्के हाथों से अपने बालों और जड़ों में मसाज करें। उसके करीबन 30 मिनट बाद बालों को शैंपू कर लें।
4. कलौंजी का तेल एक एसेंशियल ऑयल है, इसलिए इसे कोकोनट ऑयल के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है। बालों से संबंधित समस्या दूर करने के लिए आप समान मात्रा में कलौंजी और कोकोनट ऑयल को मिलाकर इसे गुनगुना गर्म कर लें। अब इस मिश्रण से बालों और जड़ों में अच्छी तरह मसाज करें। फिर लगभग 30 मिनट बाद बालों को सामान्य शैंपू से धो लें।
Updated on:
28 Nov 2021 06:01 pm
Published on:
28 Nov 2021 05:59 pm

बड़ी खबरें
View Allघरेलू और प्राकृतिक उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
