होम अप्लाएंसेज

10 हजार रुपये से कम में घर लें जाएं ये शानदार Smart TV, एचडी स्क्रीन और गूगल असिस्टेंट जैसे एडवांस फीचर्स हैं लैस

आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको यहां कुछ स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। इन स्मार्ट टीवी में आपको एचडी स्क्रीन, ओटीटी ऐप्स और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।

2 min read
Mar 08, 2022
SMART TV

भारत के स्मार्ट टीवी बाजार में हर रेंज के स्मार्ट टीवीज मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए नया और अच्छी क्वालिटी का टीवी खरीदना चाहते हैं तो यह लेख आपके बहुत काम आएगा। यहां हम आपको कुछ चुनिंदा स्मार्ट टीवीज के बारे में विस्तार से बताएंगे, जिन्हें आप 10 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद पाएंगे। इनमें आपको एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी ऐप का सपोर्ट मिलेगा।


Dyanora Smart TV

कीमत : 8,199 रुपये

Dyanora का स्मार्ट टीवी ई-शेयर और मीरा कास्ट जैसी सुविधाओं के साथ आता है। इसमें 24 इंच का डिस्प्ले है। इस टीवी में A+ ग्रेड पैनल और सिनेमा जूम जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे व्यूइंग एक्सपीरियंस बेहतर होता है। इसके अलावा टीवी में 20 वाट के बॉक्स स्पीकर का सपोर्ट मिलेगा, जो यूजर्स को थिएटर जैसा अनुभव देता है। वहीं, इस टीवी पर यूजर्स अपने परिवार के साथ नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम की लेटेस्ट वेब सीरीज और नए शोज देख सकते हैं।

eAirtec Smart LED TV

कीमत : 8,999 रुपये

eAirtec के इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसका डिजाइन शानदार और स्लीक है। इस टीवी में एक एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट के साथ अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ समेत वर्चुअल सराउंड साउंड का सपोर्ट दिया गया है।

Adsun Smart LED TV

कीमत : 8,999 रुपये

Adsun स्मार्ट टीवी में 32 इंच की स्क्रीन है। इस टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और यूट्यूब जैसे ऐप्स को ऑपरेट किया जा सकता है। इसमें 20 वॉट पावर वाले स्पीकर से लेकर एंड्रॉइड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।

Candes Smart Android TV

कीमत : 9,499 रुपये

Candes स्मार्ट टीवी में 32 इंच की स्क्रीन है। इस टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, यूट्यूब और डिज्नी प्लस हॉटस्टार को चलाया जा सकता है। यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें गूगल असिस्टेंट और इन-बिल्ट क्रोमकास्ट का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा टीवी में एक एचडीएमआई, दो यूएसबी पोर्ट समेत दो स्पीकर मिलेंगे।

जरूरी बात : 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले स्मार्ट टीवी की लिस्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाई गई है।

Published on:
08 Mar 2022 06:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर