scriptरेलवे के यात्रियों को मुफ्त में मिलेगा आरओ वॉटर, इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा | indian railway RO water will get free our passengers | Patrika News
होशंगाबाद

रेलवे के यात्रियों को मुफ्त में मिलेगा आरओ वॉटर, इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

तीन मंडलों के 235 स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

होशंगाबादSep 22, 2018 / 04:18 pm

sandeep nayak

water supply

water supply

इटारसी। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल भोपाल, जबलपुर और कोटा रेल मंडल के सभी 235 छोटे रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मुफ्त आरओ वॉटर मिलेगा। इसके लिए रेल अधिकारियों की एक पांच सदस्यीय टीम ने मंगलवार को डोलरिया, पवारखेड़ा, धरमकुंडी और बानापुरा स्टेशन पर आरओ वॉटर मशीन लगाने के लिए स्थल चयन किया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में छोटे स्टेशनों पर ज्यादातर जगह हैंडपंप की सुविधा मौजूद है। जिससे यात्रियों को पीने का पानी मिलता है।
रेलवे स्टेशनों पर लगने वाले वॉटर प्यूरीफायर की क्षमता १०० एलपीएच होगी यानी कि यह मशीन एक घंटे में १०० लीटर शुद्ध पानी देगी। स्टेशनों पर पहुंचे रेल अधिकारियों की टीम ने ऐसे स्थानों का चयन किया है। जहां वॉटर प्यूरीफायर मशीन को पानी और बिजली आसानी से उपलब्ध हो सके। भोपाल रेल मंडल के पीआरओ आईए सिद्दीकी ने बताया कि एक निजी बैंक द्वारा रेलवे को मुफ्त में मशीनें लगाकर दी जा रही है। जल्दी ही सभी २३५ छोटे रेलवे स्टेशनों पर आरओ वॉटर की सुविधा मिलने लगेगी।
इटारसी-सतना शटल चालू करने की मांग
इटारसी. जबलपुर मंडल के सांसदों की बैठक का आयोजन जबलपुर में किया गया। इस बैठक में इटारसी से सतना तक चलने वाली शटल ट्रेन का मामला भी उठा। दो सांसदों ने इस शटल ट्रेन को छोटे स्टेशनों के यात्रियों की सुविधा के लिए फिर से चालू करने की मांग महाप्रबंधक के सामने रखी। सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि इटारसी से सतना के बीच में शटल ट्रेन का संचाल पहले रेलवे कर रही थी। रेलवे ने उसे कई दिनों से बंद कर रखा है जिससे जरुरतमंद यात्रियों को परेशानी हो रही है। इन यात्रियों की जरुरत को देखते हुए इटारसी-सतना शटल को दोबारा चालू किया जाए। होशंगाबाद सांसद की इस मांग का राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने भी किया। सांसदों की इस मांग पर रेलवे ने जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेने की बात कही है।

Home / Hoshangabad / रेलवे के यात्रियों को मुफ्त में मिलेगा आरओ वॉटर, इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो