scriptVideo: अलीगढ़ के नटखट कान्हा पहुंचे शर्मा परिवार के घर, देखें वीडियों | krishna janmastami par pahuche Aligadh ke kanha | Patrika News
होशंगाबाद

Video: अलीगढ़ के नटखट कान्हा पहुंचे शर्मा परिवार के घर, देखें वीडियों

वेस्ट सामग्री से सजाई कान्हा की झांकी, राजमा, राई बोकर तैयार किए पौधे

होशंगाबादAug 24, 2019 / 12:15 pm

poonam soni

Video: अलीगढ़ के नटखट कान्हा पहुंचे शर्मा परिवार के घर, देखें वीडियों

Video: अलीगढ़ के नटखट कान्हा पहुंचे शर्मा परिवार के घर, देखें वीडियों

होशंगाबाद। नटखट कान्हा का जन्मदिवस मनाने शहर के मठ मंदिर तैयार हैं। वहीं घरों में भी विशेष जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही हैं। भगवान का आकर्षक श्रृंगार कर माखन मिश्री का भोग लगाया जाएगा। कृष्ण बिहार कॉलोनी के शर्मा परिवार ने कृष्ण की रास लीलाओं व बचपन की अटखेलियों को दर्शाती मनमोहक झांकियां तैयार की हैं। परिवार 10 सालों की इसी तरह कृष्ण जन्म धूमधाम से मनाता आ रहा है। शालिनी शर्मा, मनीषा शर्मा ने बताया कि वह अलीगढ़ निवासी हैं। इस बार अलीगढ़ से ही भगवान के लिए पालना बुलाया है। वहीं से काले कृष्ण को भी बुलाया है। इन्होंने बताया कि भगवान कृष्ण की वृदांवन नगरी से बहुत प्रेम है, यहां आने के बाद इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए ११ साल से घर में भगवान व गोपियों की रास लीलाओं की झांकियां बना रहे हैं। इन झांकियों में लगने वाली सामग्री व प्रतिमाएं मिट्टी से घर की महिलाएं बनाती हैं।

Home / Hoshangabad / Video: अलीगढ़ के नटखट कान्हा पहुंचे शर्मा परिवार के घर, देखें वीडियों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो