scriptभगवान सहस्त्रबाहु जयंती – शोभायात्रा में वीर जवानों को श्रद्धांजलि, चीनी सामान के बहिष्कार की शपथ | Shstrbahu Jubilee procession | Patrika News
होशंगाबाद

भगवान सहस्त्रबाहु जयंती – शोभायात्रा में वीर जवानों को श्रद्धांजलि, चीनी सामान के बहिष्कार की शपथ

कल्चुरी समाज द्वारा आयोजित भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती कार्यक्रम का
सोमवार को शोभायात्रा और प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ समापन हो गया।

होशंगाबादNov 08, 2016 / 12:59 pm

Sanket Shrivastava

Kalchuri society

Kalchuri society


होशंगाबाद। कल्चुरी समाज द्वारा आयोजित भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती कार्यक्रम का सोमवार को शोभायात्रा और प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ समापन हो गया। भगवान सहस्त्रबाहु की शोभायात्रा दशहरा मैदान स्थित आनंद लॉज से शुरू होकर हलवाई चौक, इंन्दिरा चौक, सतरास्ते से होती हुई अग्निहोत्री गार्डन पहुंची। शोभायात्रा में शहीदों की याद में बने शहीद स्मारक की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। यात्रा का कई जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने चाइना की वस्तुओं का उपयोग न करने का संकल्प लिया। आयोजन के मुख्य अतिथि विस अध्यक्ष डॉ. सीता सरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल मौजूद रहे।

यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में महिला मंडल की अध्यक्ष मोनिका चौकसे, आयोजन समिति के संरक्षक डॉ. बीएम मालवी, अध्यक्ष प्रकाश शिवहरे, महेन्द्र चौकसे, महेश चौकसे, गोविंद राय, सेठी चौकसे, विजय चौकसे, प्रदीप शिवहरे, कामेश चौकसे, मनोज चौकसे मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो