scriptयहां पर दंगल गर्ल ने मिट्टी में लगाए दांव | State level Wrestling competition in sohaugpur | Patrika News
होशंगाबाद

यहां पर दंगल गर्ल ने मिट्टी में लगाए दांव

महिला और पुरुष पहलवानों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

होशंगाबादMar 03, 2019 / 10:47 pm

sandeep nayak

State level Wrestling competition in sohaugpur

यहां पर दंगल गर्ल ने मिट्टी में लगाए दांव

सोहागपुर। कुश्ती के गुरु व नामी पहलवान रहे स्व. शंकरलाल पटवा की स्मृति में रविवार को राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे ग्राउंड पर किया गया है। प्रतियोगिता में मप्र सहित अन्य प्रदेशों से भी पहलवान आए तथा मिट्टी में अपने कुश्ती कौशल का प्रदर्शन किया।
आयोजन समिति अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल व समिति सदस्यों के द्वारा आयोजन के पूर्व उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। जिसके बाद दोपहर लगभग ढाई बजे से कुश्ती का आयोजन प्रारंभ किया गया, जिसमें मप्र सहित महाराष्ट्र तथा राजस्थान के पहलवान शामिल हुए। आयोजन समिति की ओर से महेश रघुवंशी मामा पहलवान ने बताया कि आयोजन में करीब 40 जोड़ें शामिल हुईं तथा सभी ने अपने कुश्ती कौशल का प्रदर्शन किया। इनके अलावा करीब 10 महिला पहलवानों ने भी शिकरत करते हुए अपने कुश्ती कौशल का प्रदर्शन किया। आयोजन श्रीराम हनुमान व्यायाम शाला रेलवे स्टेशन क्षेत्र द्वारा किया गया था, तथा पूर्व नामी पहलवान कंछेदीलाल साहू को व्यायाम शाला का उस्ताद भी घोषित किया गया है। इस दौरान कुश्ती कला के क्षेत्र के संरक्षक डॉ. अरविंद सिंह चौहान, नपाध्यक्ष संतोष मालवीय, पूर्व नप अध्यक्ष अभिलाष सिंह चंदेल, प्रदेश कांग्रेस सचिव पुष्पराज पटेल, प्रदीप शर्मा, महेश साहू, विजय अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश पटेल, जगदीश भावसार, रूपनारायण शर्मा व अन्य कुश्ती प्रेमी उपस्थित थे। शालगराम सूर्यवंशी, कैलाश व अभिषेक सिंह चौहान ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन पूर्व नामी पहलवान व भाजपा मंडलाध्यक्ष आकाश पटेल ने किया।

यहां से आए पहलवान
महेश मामा पहलवान ने बताया कि आयोजन में राजस्थान व महाराष्ट्र सहित मप्र के हरदा, भोपाल, बैतूल, इटारसी, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, बुदनी, गाडरवारा, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, नरसिंहगढ़, जर्रापुर, रहटगांव, मालाखेड़ी, बागरातवा, जबलपुर, बाबई, सिवनी मालवा, बुरहानपुर, भिंड, ग्वालियर, सीहोर आदि स्थानों के पहलवान आए तथा कुश्ती खेली। बड़ी संख्या में कुश्ती पे्रेमियों ने आयोजन का आनंद लिया तथा पुरुष व महिला पहलवानों की हौसला अफजाई की।

Home / Hoshangabad / यहां पर दंगल गर्ल ने मिट्टी में लगाए दांव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो