
12 घंटे के भीतर बसपा समर्थित सरपंच की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार
पंजाब में होशियारपुर जिला पुलिस ने दादियाना कलां गांव के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) समर्थित सरपंच और बाबा साहिब अंबेडकर फोर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप कुमार चीना (45) की हत्या में कथित तौर पर शामिल एक संदिग्ध को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
संदीप सिंह चीना की कथित तौर पर तीन मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह अपने दोस्त के साथ दोसरका अड्डा में अपनी सीमेंट ब्लॉक और इंटरलॉकिंग टाइल्स फैक्ट्री के बाहर खड़े थे।
होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस ने संदीप कुमार चीना की हत्या में शामिल तीन संदिग्धों की न केवल पहचान की, बल्कि उनमें से एक को पकड़ भी लिया। गिरफ्तार व्यक्ति शेरपुर गुलिन्द गांव का रोहित कुमार उर्फ सूरज है। अन्य दो संदिग्ध, जिनकी पहचान असलपुर के अनूप कुमार उर्फ विक्की और कमालपुर मोथनवाला (कपूरथला) के मनप्रीत सिंह उर्फ मनीष के रूप में हुई है, अभी भी फरार हैं। पुलिस ने उनके संदिग्ध ठिकानों की पहचान कर ली है और उन्हें पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है।
Published on:
05 Jan 2024 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशियारपुर
पंजाब
ट्रेंडिंग
