नई दिल्लीPublished: Sep 12, 2020 01:51:12 pm
Naveen Parmuwal
-Coronavirus: दुनिया में फैले कोरोना वायरस ( Covid-19 Virus ) को लेकर हमेशा से चीन ( China ) पर सवाल उठते आ रहे हैं।
-लेकिन, अब खुद चीनी वैज्ञानिक ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
-चीन की महिला वीरोलॉजिस्ट लि-मेंग यान ने दावा किया है कि कोरोना वायरस मानव निर्मित ( Man Made Covid-19 ) है।
नई दिल्ली।
coronavirus दुनिया में फैले कोरोना वायरस ( COVID-19 virus ) को लेकर हमेशा से चीन ( China ) पर सवाल उठते आ रहे हैं। अमेरिका ( US ) समेत कई देश कोरोना की उत्पत्ति के लिए चीन को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं, लेकिन चीन ने इन सभी आरोपों को गलत और झूठ करार दिया है। लेकिन, अब खुद चीनी वैज्ञानिक ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर बड़ा खुलासा किया है। चीन की महिला वीरोलॉजिस्ट लि-मेंग यान ने दावा किया है कि कोरोना वायरस मानव निर्मित ( Man Made Covid-19 ) है और इसके पर्याप्त सबूत हैं जिसे वह जल्द पेश करेंगी। उन्होंने चीन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर चीन सच नहीं बता रहा है, वह बहुत कुछ छुपा रहा है।