scriptVIDEO: कोरोना को अल्लाह का अजाब बताकर युवक ने 500 के नोट से पोंछी नाक, गिरफ्तार | coronavirus man wipes nose by 500 rs notes arrested after video viral | Patrika News
हॉट ऑन वेब

VIDEO: कोरोना को अल्लाह का अजाब बताकर युवक ने 500 के नोट से पोंछी नाक, गिरफ्तार

देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के लगातार बढ़ते खतरे से हर कोई दहशत में हैं। लेकिन, कुछ लोग इसको मजाक समझ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नासिक ने सामने आया है। जहां एक युवक कोरोना वायरस ( COVID-19 ) को अल्लाह का अजाब बताकर 500 रुपए के नोट नाक और मुंह पोंछ रहा है वीडियो ( Video Viral ) सामने आने के बाद नासिक पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी।

नई दिल्लीApr 03, 2020 / 01:08 pm

Naveen

Coronavirus Viral Video

नई दिल्ली।
देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के लगातार बढ़ते खतरे से हर कोई दहशत में हैं। लेकिन, कुछ लोग इसको मजाक समझ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नासिक ने सामने आया है। जहां एक युवक कोरोना वायरस ( COVID-19 ) को अल्लाह का अजाब बताकर 500 रुपए के नोट नाक और मुंह पोंछ रहा है वीडियो ( Video Viral ) सामने आने के बाद नासिक पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के हाथ में 500 रुपए हैं और नोट से नाक और मुंह पोंछ रहा है। इसके बाद युवक कहता है, ‘कोरोना जैसी बीमारी का कोई इलाज नहीं है, क्योंकि ये बीमारी नहीं अल्लाह का अजाब है, आप के लिए’।

Coronavirus: पथराव से नहीं टूटा हौसला, अगले दिन ड्यूटी पर लौटीं बहादुर डॉक्‍टर, लोग कर रहे सलाम

https://twitter.com/SumitSi45763217/status/1245886676888465414?ref_src=twsrc%5Etfw

इस वीडियो के वायरल होने के बाद युवक सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गया। यूजर्स खरी-खोटी सुनाने लगे और गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसके बाद नासिक पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह अभी पुलिस कस्टडी में है।

Corona Lockdown: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बोले, कोरोना मामले में भारत के हालात यूरोपीय देशों से बेहतर

https://twitter.com/invinciblearti?ref_src=twsrc%5Etfw

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा केस ( coronavirus s in Maharashtra )
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ( Coronavirus Outbreak ) के सबसे अधिक केस मिले है। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 400 से पार हो चुकी है। जबकि, इस वायरस की वजह से 20 लोगों की जान जा चुकी है। पुलिस प्रशासन बार-बार लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील कर रहा है।

Home / Hot On Web / VIDEO: कोरोना को अल्लाह का अजाब बताकर युवक ने 500 के नोट से पोंछी नाक, गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो