scriptहिंदू-मुस्लिम एकता का सबूत बना ये गणेशोत्वस, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चढ़ाया 351 किलो का मोदक | muslim community offer 351 kilogram laddu to lord ganesha | Patrika News
हॉट ऑन वेब

हिंदू-मुस्लिम एकता का सबूत बना ये गणेशोत्वस, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चढ़ाया 351 किलो का मोदक

गणेश चतुर्थी पर उत्तर प्रदेश से कुछ खास तस्वीरें आईं सामने
हिंदू-मुस्लिम की एकता का प्रतीक बना इस साल का गणेशोत्वस
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भगवान गणेश को 351 किलोग्राम का मोदक चढ़ाया

Sep 03, 2019 / 06:45 pm

Priya Singh

ganesh_ji.jpg

,,

नई दिल्ली। पूरे देश गणेश चतुर्थी बड़े ही धूम-धाम से मानई जा रही है। हर बार की तरह इस बार केवल हिंदू समुदाय की नहीं कई और समुदाय इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इस साल गणेश चतुर्थी पर उत्तर प्रदेश से कुछ खास तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें हर किसी का दिल जीत रही हैं।

भगवान गणेश की प्रतिमा बनाने में किया गया कच्चे केलों का इस्तेमाल, पकने के बाद गरीबों में बांटे जाएंगे

new_ganesh.png

संभल के चंदौसी में साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए शोभा यात्रा निकाली है। यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भगवान गणेश को 351 किलोग्राम का मोदक चढ़ाया है। बता दें कि चंदौसी में हर साल गणेश चतुर्थी के दौरान बड़ा मेला लगता है। इस मेले को हिंदू-मुस्लिम की एकता का प्रतीक माना जाता है।

10 दिनों में तैयार की गई बप्पा की ये प्रतिमा, 100 किलो से ज्यादा चॉकलेट का हुआ है इस्तेमाल

lord_ganesh_1.jpg

केवल संभल की बात करें तो चंदौसी में यह पर्व करीब 20 दिनों तक मनाया जाता है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चंदौसी में मुस्लिम त्योहारों में हिंदू समुदाय के लोग हंसी-खुशी शामिल होते हैं और हिंदुओं के त्योहारों में मुस्लिम। यह कोई नई बात नहीं जब साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए ऐसा कोई कदम उठाया गया हो।

Home / Hot On Web / हिंदू-मुस्लिम एकता का सबूत बना ये गणेशोत्वस, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चढ़ाया 351 किलो का मोदक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो