scriptLockdown : फ्लाइट शुरू होने पर इंडिगो नहीं देगा यात्रियों को अंदर भोजन, भरेगा 50 फीसदी सीटें | Passengers will not get food after lockdown in Flights | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Lockdown : फ्लाइट शुरू होने पर इंडिगो नहीं देगा यात्रियों को अंदर भोजन, भरेगा 50 फीसदी सीटें

 
Highlights-Indigo airlines कुछ वक्त के लिए विमान में भोजन परोसना बंद करेगा – हवाईअड्डे पर चलने वाली बसों में अधिकतम 50 फीसदी सीटें ही भरेगा-विमानों की अच्छे तरीके से सफाई करेगा

नई दिल्लीApr 10, 2020 / 05:54 pm

Ruchi Sharma

Lockdown : फ्लाइट शुरू होने पर इंडिगो नहीं देगा यात्रियों को अंदर भोजन, भरेगा 50 फीसदी सीटें

Lockdown : फ्लाइट शुरू होने पर इंडिगो नहीं देगा यात्रियों को अंदर भोजन, भरेगा 50 फीसदी सीटें

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा पूरी तरह से ठप है,लेकिन, अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद संभव है कि एयरलाइंस उड़ानें शुरू कर दें। यही कारण है कि कुछ कंपनियों ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि एक तय तारीख से फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। सोमवार को किफायती विमान कंपनी गोएयर ने भी इस बारे में जानकारी दी थी, वहीं इंडिगो (Indigo airlines) कुछ वक्त के लिए विमान में भोजन परोसना बंद करेगा अैर हवाईअड्डे पर चलने वाली बसों में अधिकतम 50 फीसदी सीटें ही भरेगा । इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस के कारण लगाए लॉकडाउन (Lockdown) के खत्म होने और वाणिज्यिक यात्री विमानों के फिर से उड़ान भरने के बाद बार-बार अपने विमानों की अच्छे तरीके से सफाई करेगा।

एयरलाइन के सीईओ रोनजॉय दत्ता ने शुक्रवार को कहा कि ‘इन जैसी परिस्थितियों में कंपनियां वृद्धि या लाभ का प्रबंधन नहीं करती बल्कि नकदी के प्रवाह का प्रबंधन करती है। इसका मतलब है कि हमारा एकमात्र ध्यान नकदी के प्रवाह पर है। हम अपनी सभी निर्धारित लागतों का अध्ययन कर रहे हैं और उन्हें कम करने के रास्ते तलाश रहे हैं।’
संचालनात्मक प्रक्रियाओं को बदलने पर विचार

दत्ता ने कहा कि लॉकडाउन के बाद इंडिगो की योजना सबसे पहले सेवाओं को शुरू करना तथा धीरे-धीरे क्षमता बढ़ाना होगा। दत्ता ने शुक्रवार को कर्मचारियों को किए ईमेल में कहा कि ‘हम हमेशा से सुरक्षा का अधिक ख्याल रखते हैं और अब हमें स्वास्थ्य का ध्यान भी रखना होगा। इसे ध्यान में रखते हुए हम अपनी कई संचालनात्मक प्रक्रियाओं को बदलने पर विचार कर रहे हैं। नई प्रक्रियाएं अभी तय नहीं हुई हैं।’
जल्द ही शुरू होगी नई प्रक्रिया

इसमें कहा गया है, ‘हम अपने विमानों को पहले के मुकाबले कई बार अच्छे तरीके से साफ करेंगे। हम कुछ समय के लिए विमान में भोजन परोसने की सेवा बंद करेंगे और हम अपने कोच को 50 प्रतिशत तक ही भरेंगे। हम जल्द ही नई प्रक्रियाएं लेकर आएंगे।

Home / Hot On Web / Lockdown : फ्लाइट शुरू होने पर इंडिगो नहीं देगा यात्रियों को अंदर भोजन, भरेगा 50 फीसदी सीटें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो