scriptपीएम मोदी और हाफिज सईद की इस फर्जी फोटो ने बटोरी थी सोशल मीडिया पर सुर्खियां, ये थी सच्चाई | pm narendra modi did not meet hafiz saeed | Patrika News
हॉट ऑन वेब

पीएम मोदी और हाफिज सईद की इस फर्जी फोटो ने बटोरी थी सोशल मीडिया पर सुर्खियां, ये थी सच्चाई

हाफिज सईद पाकिस्तान में हुआ गिरफ्तार
26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है हाफिज

नई दिल्लीJul 17, 2019 / 01:43 pm

Prakash Chand Joshi

Hafiz Saeed

पीएम मोदी और हाफिज सईद की इस फर्जी फोटो ने बटोरी थी सोशल मीडिया पर सुर्खियां, ये थी सच्चाई

नई दिल्ली: मुंबई ( mumbai ) 26/11, पुलवामा और उरी हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान ( Pakistan ) में गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हाफिज को लाहौर से गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, 2009 में हुए टेरर फंडिंग के एक मामले में पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग यानि सीटीडी ने उसे लाहौर से गिरफ्तार किया। हाफिज सईद ( Hafiz Saeed ) को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। ऐसे में हम आपको बताते हैं हाफिज सईद की उस फर्जी फोटो के बारे में जिसे पीएम मोदी से जोड़ कर पेश किया गया था। इस फोटो ने साल 2017 में सोशल मीडिया ( social media ) पर काफी सुर्खियां बटोरी थी।

 

क्या था फर्जी फोटो में

दरअसल, 17 अक्टूबर 2017 को फेसबुक ( Facebook ) पर ‘Anil Sharma’ नाम के यूजर ने पीएम मोदी और आतंकी हाफिज सईद का हाथ मिलाते हुए एक फोटो शेयर किया। इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा ‘भारत का छुपा हुआ असली गद्दार कौन? संघ और बीजेपी क्यों है मौन।।’ इसके बाद ये तस्वीर काफी वायरल ( viral ) होने लगी। अब तक इस फर्जी पोस्ट को 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। उस वक्त इस फोटो को लेकर लोगों का काफी गुमराह किया गया था। इस फोटो के ठीक उपर लिखा गया है ‘आजम खान ने जारी की फोटो हाफिज सईद और मोदी पाकिस्तान से मिलते हुए देखो देशद्रोहियो गद्दार कौन।’

Hafiz Saeed

ये है सच्चाई

जिस तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) को आतंकी हाफिज सईद से हाथ मिलाते हुए बताया गया था। दरअसल, वो एडिट फोटो थी। इस फोटो में पीएम मोदी ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ( nawaz sharif ) थे। एडिट फोटो में नवाज शरीफ की जगह पर हाफिज सईद की फोटो को लगाया गया था। असली फोटो साल 2015 की उस वक्त की है जब पीएम मोदी नवाज शरीफ से पाकिस्तान के लाहौर में मिले थे। की लोगों ने इस फर्जी पोस्ट में कमेंट करके भी ये बात कही थी कि ये फोटो फर्जी है।

Home / Hot On Web / पीएम मोदी और हाफिज सईद की इस फर्जी फोटो ने बटोरी थी सोशल मीडिया पर सुर्खियां, ये थी सच्चाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो