जेल में सजा काट रहा था बेटा, मां ने बाहर निकालने के लिए एक हाथ से खोद डाली सुरंग
नई दिल्लीPublished: Aug 04, 2020 03:50:40 pm
Highlights
- मां ने आरोपी बेटे को बचाने के लिए 35 फुट लंबी सुरंग खोद डाली
- मां ने यह काम अपने एक हाथ से किया, एक हाथ से 35 फुट लंबी सुरंग (35 foot long tunnel) खोद डाली पर वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाई और पकड़ी गई
- नतीजा यह हुआ कि महिला को भी जेल में डाल दिया गया


जेल में सजा काट रहा था बेटा, मां ने बाहर निकालने के लिए एक हाथ से खोद डाली सुरंग
नई दिल्ली. यूक्रेन (Ukraine) में एक एेसी घटना सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है। यहां एक मां ने अपने बच्चे को जेल से छोड़ाने के लिए एेसा कदम उठाया कि सुनकर लोगों के होश उड़ गए। मां ने आरोपी बेटे को बचाने के लिए 35 फुट लंबी सुरंग खोद डाली। मां ने यह काम अपने एक हाथ से किया। एक हाथ से 35 फुट लंबी सुरंग (35 foot long tunnel) खोद डाली पर वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाई और पकड़ी गई। नतीजा यह हुआ कि महिला को भी जेल में डाल दिया गया।