20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थार के रणों की ओर ले जाता है सुर्यनगर होटल

यहां का आर्किटेक्चर पुरानी इंटिरियर के साथ-साथ नये लुक को भी बखुबी से दिखाता है

2 min read
Google source verification

image

Priyanka Chandani

Mar 12, 2015

अपनी पुरानी संस्कृती और
आर्किटेक्चर से बना सुर्यनगर होटल किसी के लिए भी एक अलग अनुभव होगा। थार के रण
प्रदेश में जाने के लिए इससे अच्छा गेट वे आपको कहीं नहीं मिलेगा। जेसलमेर में बना
सुर्यनगर होटल जेसलमेर की सारी खुबसुरतियों में से एक है। सुर्यनगर केवल होटल नहीं
होकर एक ऎसी जगह है जहां आपको पुरानी संस्कृती के रंगों के साथ-साथ नयी संस्कृती
के रंग भी दिखेंगें। यहां का आर्किटेक्चर पुरानी इंटिरियर के साथ-साथ नये लुक को भी
बखुबी से दिखाता है।

कभी कबी आप हर चिज से दूर जाना चाहते हैं और सुर्यनगर
होटल में एक दिन बिताने के बाद ही आपको महसुस होगा कि आप अपनी सारी उलझनों से दूर
हैं। राजस्थान की राजपुती संस्कृती सुर्यनगर की खासियत है। यहां की रूम सर्विस वल्ड
क्लास है जिसमें ग्रांड हेरिटेज रूम जिसमें कुशन पर भी राजस्थानी संस्कृती की
पेंटींग बनी हुई है। इसका एक रात का 14000 है जो अक्तुबर से मार्च के महिनों में
बढ़कर 18000 हो जाता है। जेसलमेर स्विट का एक रात का कि राया लगभग 50000 है जो सिजन
में 75000 तक हो जाता है। इन कमरों से दूर-दूर तक थार के रण दिखा देते हैं। यहां एक
दिन बिताकर आपको किसी राजा से कम फीलींग नहीं होगी।

होटल में स्विमींग पूल,
जिम, स्पा, बिलीयज्स, कॉन्फरेंस रूम, बिजनेस सेंटर के साथ-साथ योगा, मेडिटेशन और
कुकिंग की भी फे सिलिटी है।

जेसलमेर गए और थार नहीं देखा या केमल सफारी नहीं
की तो कोई मतलब नहीं। होटल सुर्यमहल आपको यह सुविधा भी उपलब्ध कराता है।


जेसलमेर में आप जेसलमेर फोर्ट, पाटवों की हवेली, सलीम सिंह की हवेली, नाथमल
जी की हवेली, गडसिसर सागर टेंक, मंदिर पेलेस, रेत के टीलों का भी आनंद ले सकते हैं।


हर बड़े रेल्वे स्टेशन से आप जेसलमेर पहुंच सकते हैं यहां पर ए यरपोर्ट भई
है और लगभग हर शहर से यहां के लिए फ्लाइट है।