नई दिल्लीPublished: Aug 27, 2021 01:52:12 pm
Tanya Paliwal
Weirdest Restaurants That Actually Exist: भारत के इन शहरों में कुछ ऐसे स्थान हैं जहां खाने के शौकीन लोगों को मुंह में पानी ला देने वाले भोजन के अलावा यहां की अजीबोगरीब थीम भी रोमांचकारी अनुभव देगी।
नई दिल्ली। भारतीय संस्कृति, खानपान, पहनावे और यहां के पर्यटन स्थलों की विविधता का दुनिया भर में डंका बजता है। फिर भी यहां अनेकता में एकता है। यहां रहने वाले लोगों और विशेषकर दुनिया भर से आए पर्यटकों को लुभाने के लिए भारत में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो उन्हें स्वभाविक रूप से आनंद प्रदान करती हैं। कहते हैं कि दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है तो भोजन एक ऐसी चीज है जो सबको साथ लाकर सभी के मन प्रेम खोल देती है। भारतीय व्यंजनों की बाहुल्यता खाने के प्रेमी लोगों को यहां खींच लाती है। यहां नाना प्रकार की एक से बढ़कर एक व्यंजन श्रेणियां उपलब्ध हैं, चाहे वह क्षेत्रीय हो, पारंपरिक या विदेशों से लाई हुई किसी पाक विधि का भारतीय सम्मिश्रण।