scriptजरूरतमंदों को रसद सामग्री वितरित | Distribute logistics materials to the needy | Patrika News
हुबली

जरूरतमंदों को रसद सामग्री वितरित

बेरोजगारी का सामना कर रहे गरीब परिवारों की मदद करने के लिए रसद सामग्री वितरित की गई है।

हुबलीMay 14, 2021 / 07:17 pm

Ram Naresh Gautam

जरूरतमंदों को रसद सामग्री वितरित

जरूरतमंदों को रसद सामग्री वितरित

इलकल (बागलकोट). शहर के जाने-माने सामाजिक संगठन लीमरा वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक तटगार ने लॉकडाउन के कारण कठिन हालात से गुजर रहे 70 गरीब, जरूरतमंद परिवारों को रसद सामग्री वितरित की।

तटगार ने कहा कि लॉकडाउन के कारण गरीबों, जरूरतमंदों की हालत दयनीय हो चुकी है। बेरोजगारी का सामना कर रहे गरीब परिवारों की मदद करने के लिए रसद सामग्री वितरित की गई है।
मुस्लिम धर्मावलंबियों का सबसे पवित्र माह रमजान चल रहा है। रमजान का माह पूर्ण होने पर सब मिलकर ईद मनाते हैं परन्तु इस बार रमजान के महीने में ही लॉकडाउन जारी होने से अनेक परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
ईद को खुशी के साथ मना सकें इसके लिए ईद के मौके पर बनाए जाने वाले व्यंजन की रसद सामग्री वितरित की जा रही है।

उन्होंने सभी को सभी से सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी रमजान के दौरान लाकडाउन घोषित किया गया था, इस दौरान मुसलमानों ने सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया था और घरों पर ही नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी थी।
इस बार भी वैसे ही ईद का त्योहार मनाया जाएगा।

Home / Hubli / जरूरतमंदों को रसद सामग्री वितरित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो