scriptएआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया | Asaduddin Owaisi filed nomination for the Hyderabad Lok Sabha seat | Patrika News
हैदराबाद तेलंगाना

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

बता दें कि एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से लगातार चौथे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव लड़ने जा रहे है…

हैदराबाद तेलंगानाMar 18, 2019 / 10:09 pm

Prateek

 असदुद्दीन

असदुद्दीन

(हैदराबाद): तेलंगाना में लोक सभा चुनावों की तैयारियाँ जोरों से चल रही है। नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष व बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने आज हैदराबाद लोक सभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।


चुनाव अधिकारियों द्वारा अधिसूचना जारी करने के कुछ घंटों बाद, हैदराबाद के सांसद ने निर्वाचन अधिकारी व हैदराबाद जिला कलेक्टर के.मणिका राज के समक्ष अपने कागजात दाखिल किए। असदुद्दीन ओवैसी सभी को आश्चर्यचकित करते हुए अपने पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक अहमद पाशा खादरी के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया।


बैरिस्टर ओवैसी ने नामांकन दाखिल करने बाद ट्वीट किया कि “अल्हम्दुलिल्लाह। आज मैंने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। हैदराबाद संसदीय क्षेत्र भारत की गरीब, पीड़ित और कमजोर लोगों की आवाज है और इंशाअल्लाह हमेशा रहेगी।”


बता दें कि एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से लगातार चौथे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव लड़ने जा रहे है। संसदीय क्षेत्र तीन दशकों से एमआईएम का गढ़ रहा है। उनके पिता सुल्तान सलाउद्दीन ओवैसी ने इसी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और 1984 से 2004 तक लगातार छह बार निर्वाचित हुए थे।

Home / Hyderabad Telangana / एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो