रायपुर . आगामी चुनाव की आहट होते ही भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा अध्यक्ष अरुण साव की उपस्थिति में भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जनजाति समाज से बड़े प्रतिष्ठित समाजसेवी,कई संस्थाओं के पदाधिकारी सहित 425 से ज्यादा लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया। इनमें रिटारयर्ड एसडीएम पृथ्वीराज निर्मल भी शामिल है। इन सभी लोगों का दावा है कि आगामी चुनाव में प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर से बनने जा रही हीै।