आए दिन मधुमक्खियों के हमले से लोग परेशान होते हैं। खासकर वनांचल में मधुमक्खियां किसी भी पेड़ और दीवारों पर अपना ठिकाना बना लेती हैं और फिर डंक मारने की घटनाएं होने लगती हैं लेकिन कोरबा में एक अंग्रेजी स्कूल के मैनेजमेंट ने बड़ी सावधानीपूर्वक एक एनजीओ की मदद से छत्ते को हटवा दिया है।
कोरबा. korba news : कोरबा शहर के रिस्दी रोड स्थित निर्मला सीनियर सेकेंडरी स्कूल ( सीबीएसई ) में माता मरियम के मूर्ति के पास मधुमक्खियों का एक बड़ा सा छत्ता लगाया था। ऐसे में छत्ते की मधुमक्खियों के वजह से स्कूल में छात्र छात्राओं एवं टीचिंग स्टाफ के बीच दर का माहौल बन गया था और आए दिन घटना होने की आशंका बनी रहती थी।
मधुमक्खियों के तेवरों से पूरा स्कूल परेशान होने लगा और तब स्कूल मैनेजमेंट ने इस छत्ते को हटाने के लिए दौड़भाग शुरू की और एक स्वयंसेवी संस्था से मदद मांगी। इस संस्था के अविनाश यादव ने अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंच कर छत्ता हटाने के लिए काम शुरू किया और पूरी सावधानी के साथ पीपीई किट को पहन के रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया और बिना किसी हानि के बड़ी ही सुरक्षा के साथ मधुमक्खी के छत्ते को हटा दिया।
स्कूल मैनेजमेंट से आरसीआरएस संस्था के इस कार्य के लिए उनका आभार प्रकट किया। संस्था के सदस्य जिले के हर क्षेत्र मे ग्रुप बना कर रेस्क्यू का काम कर रहे है एवं वातारण का संतुलन बनाए रखने मे विशेष योगदान दे रहे हैं।