पहले उन्हें उज्जैन में भर्ती कराया गया बाद में सीएचएल अस्पताल में, जहां कल शाम को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। जानकारी मिलने पर इंदौर सोसाइटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के डॉ. संजय दीक्षित की अगुवाई में मुस्कान ग्रुप के संदीपन आर्य, जीतू बागानी और नरेश फुंदवानी ने परिजनों से अंगदान के लिए संपर्क किया। सहमति मिलने और तकनीकी कारण से रात 2.50 बजे शव को चोइथराम अस्पताल ले जाया गया।