scriptVIDEO : भूमाफिया बॉबी छाबड़ा का ‘गुरूर’ जमींदोज, घूंघट और रिदम गार्डन पर चले बुलडोजर, रोज आता था लाखों रुपए किराया | Big Action on Land Mafia Bobby Chhabra, Removed 2 Marriage Garden | Patrika News
इंदौर

VIDEO : भूमाफिया बॉबी छाबड़ा का ‘गुरूर’ जमींदोज, घूंघट और रिदम गार्डन पर चले बुलडोजर, रोज आता था लाखों रुपए किराया

ऑपरेशन क्लीन में सरकारी महकमें ने की कार्रवाई, एक दिन पहले ही बना ली थी गोपनिय रणनीति

इंदौरDec 28, 2019 / 11:48 am

Mohit Panchal

fdfdfd

fdfdfd

इंदौर। गृह निर्माण संस्थाओं की जमीन पर कलाकारी करने वाले भूमाफिया बॉबी छाबड़ा पर सरकारी महकमे ने बड़ी कार्रवाई की। घूंघट गार्डन पर बने शेड को ध्वस्त कर दिया गया तो रिदम गार्डन की बिल्डिंग के चारों तरफ बने अवैध निर्माण को तोड़ दिया। दोनों ही गार्डनों को रोज का किराया लाखों रुपए में था।
इंदौर में गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं पर कब्जा करके भू माफिया बॉबी छाबड़ा ने कई सदस्यों को प्लॉट ना देते हुए नए सदस्य बनाकर मोटी कीमत में बेच दिए। ऐसे खेल एक दर्जन से अधिक संस्थाओं में किए गए। इसके अलावा भी कई जमीन के विवादों में बॉबी की भूमिका संदिग्ध रही है। मुख्यमंत्री कमल नाथ के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ चालू हुए आपरेशन क्लीन में बॉबी का नाम भू माफियाओं की सूची में सबसे ऊपर है।
fdfdfd
आज सरकारी महकमें ने बॉबी के दो गार्डनों पर बड़ी कार्रवाई कर दी। सुबह ६ बजे नगर निगम के अपर आयुक्त रजनीश कसेरा, श्रंृगार श्रीवास्तव और एसडीएम रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पुहंच गई। दोनों ही स्थानों पर करीब डेढ़ दर्जन जेसीबी और पोकलेन और सौ से अधिक कर्मचारियों को काम पर लगाया गया था।
लाखों रुपए था रोज का किराया

चोइथराम रोड पर बना भू माफिया बॉबी के रिदम गार्डन को शहर के अच्छे गार्डनों में गिना जाता है। रोज का चार से पांच लाख रुपए का किराया है जिसमें ४० से ५० एसी कमरे और बड़ा हाल है। इसके अलावा भी आयोजकों से बिजली का बिल और टेंट के किराए के नाम पर अलग से वसूल किया जाता है। वहीं, घुंघट गार्डन का किराया भी 2 से 3 लाख रुपए है। दोनों ही गार्डन में टेंट वाला भी फिक्स रेट है। काम करने वाले टेंट वालों से बॉबी का कमिशन रहता है।
भू माफिया बॉबी छाबड़ा पर बड़ी कार्रवाई, हटा घूंघट और टूटा रिदम गार्डन
घूंघट गार्डन

6.30 बजे के करीब एसडीएम सिंह ने घूंघट गार्डन पर कार्रवाई शुरू करा दी। बॉबी ने ग्रीन बेल्ट की जमीन पर गार्डन में शेर बना रखा था जिसे तैयार करने के लिए नगर निगम की अनुमति नहीं थी। मशीनों ने शेड को तोडऩा शुरू कर दिया था जिसके चलते भवन को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई से पहले गार्डन के कमरों में रखे पलंग, सोफा और अन्य सामान को बाहर रख दिया गया था। साढ़े तीन घंटे चली कार्रवाई में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
भू माफिया बॉबी छाबड़ा पर बड़ी कार्रवाई, हटा घूंघट और टूटा रिदम गार्डन
रिदम गार्डन

सुबह 7 बजे के करीब अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई से पहले बकायदा इंजीनियरों ने मूल नक्शे से बिल्डिंग का मिलान किया और अवैध हिस्से पर निशान लगाए गए। चौकाने वाली बात ये है कि भवन के चारो तरफ चार से पांच फीट तक का अवैध निर्माण था। कुछ जगहों पर कमरे आ रहे थे तो कहीं पर बाथरूम बना लिए गए थे। कार्रवाई के पहले कर्मचारियों को साफ कर दिया कि जो सामान हटाना है हटा ले अन्यथा जवाबदारी हमारी नहीं है। भवन के चारों तरफ जेसीबी और पोकलेन ने कार्रवाई शुरू की। भवन में तीसरी मंजील पर भी अवैध निर्माण था जिसे कर्मचारियों द्वारा तोड़ा गया। इसके अलावा भवन के पीछे वाले हिस्से में अवैध रुप से एक टीन शेड बनाकर रखा गया था। उसे भी ध्वस्त किया गया। वहीं, मूख्य मार्ग पर करीब दो मीटर दीवार आगे करके बनाई गई थी जिसे तोड़ा गया। उसके अलावा दक्षिण की तरफ भी २ मीटर आगे करके दीवार बनाई गई थी जिसे हटाया गया।

Hindi News/ Indore / VIDEO : भूमाफिया बॉबी छाबड़ा का ‘गुरूर’ जमींदोज, घूंघट और रिदम गार्डन पर चले बुलडोजर, रोज आता था लाखों रुपए किराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो